May 18, 2024

IG ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने रेंज के यातायात प्रभारियों की ली बैठक

बिलासपुर. पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर द्वारा सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए यातायात शाखा प्रभारीयों की रेंज स्तरीय वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित ली गई, जिसमें रेंज के जिलों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) शामिल हुए। बैठक में वर्ष 2021 एवं वर्ष 2022 में घटित सड़क दुर्घटना में घायल एवं मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अब तक किये गए उपाय एवं ब्लैक स्पॉट (दुर्घटनाजन्य क्षेत्र) के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये किये जाने वाले प्रयासों पर भी चर्चा की गई। समीक्षा में जिला बिलासपुर अंतर्गत मटियारी-सीपत तथा रतनपुर रोड, जिला कोरबा में एन.एच. 130 कटघोरा-उरगा मार्ग, जिला जांजगीर-चांपा में एन.एच. 49, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में बिलासपुर रोड व गांव से जुड़ने वाली हाइवे पर अधिक सड़क दुर्घटना घटित होना पाया गया।

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने व इसकी रोकथाम के लिए औद्यौगिक एवं कोल वॉसरी क्षेत्रों में प्रबंधकों की बैठक आयोजित कर सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु एक कार्ययोजना बनाने कहा गया। ऐसे औद्योगिक संस्थान, उनके वाहन एवं वाहन चालक जिनसे एक से अधिक दुर्घटना घटित हुई है को चिन्हित कर उनके आकड़े एकत्रित कर उनका विश्लेषण करने कहा गया। पुलिस और औद्यौगिक क्षेत्रों के तत्वावधान में संयुक्त पहल करते हुए वाहन चालकों के शारीरिक परीक्षण हेतु विशेष कैम्प लगाने निर्देश दिया गया, इस दौरान यदि कोई चालक अयोग्य व अक्षम पाया जाता है, तो उसे वाहन चालन कार्य से पृथक कर किसी अन्य कार्य में संलग्न करने कहा गया। इस बात पर बल दिया गया कि सभी भारी वाहनों में हेल्पर आवश्यक रूप से रखा जावे।
ढाबा एवं पेट्रोल पम्प के पास बेतरतीब से खड़ी वाहनों को सुनियोजित तरीके रोड़ से हटकर लगाने हेतु ढाबा एवं पेट्रोल पंच संचालकों को निर्देशित करने कहा गया तथा  हाईवे पेट्रोलिंग के माध्यम से रा़त्र में हाईवे पर निरंतर पेट्रोलिंग करते हुये बेतरतीब खड़े वाहनों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। व्यावसायिक वाहन जैसे ट्रेक्टर, मिनी ट्रक आदि को यात्री वाहन के रूप में प्रयोग करने से रोके जाने तथा इनकी नियमित चेकिंग की कार्यवाही अमल में लाने कहा गया। यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाले वृक्षों की काट-छांट की करवाये जाने, वृक्षों पर रेडियम /रिफलेक्टर लगवाये जाने कहा गया।
सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्र के थाना प्रभारी बाजार-हाट में विशेष अभियान चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने एवं दोपहिया वाहन चालाकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करने बताया गया। स्कुल कॉलेज के प्रारंभ होने पर यातायात जागरुकता प्रोग्राम किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जागरूकता अभियान के तहत आमजन को यातायात नियमों का पालन करने एवं घायल की तत्काल सहायता करने  व घटना की सूचना पुलिस को तत्काल देने हेतु प्रेरित करने कहा गया। बस संचालक एवं ऑटो संघ की संयुक्त बैठक आयोजित कर उन्हें निर्देशित करने कहा गया कि वे यातायात नियमों का पालन करें तथा सावधानी पूर्वक वाहन का संचालन करें ताकि जान-माल की हानि पर नियंत्रण किया जा सके।

जिला रायगढ़ में यातायात शाखा के द्वारा अभियान चलाकर अत्यधिक तेजी से वाहन चलाने वाले 120 वाहन चालकों तथा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर उनका वाहन कि चालान लायसेंस निरस्तीकरण हेतु प्रतिवेदन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय रायगढ़ को प्रेषित किया गया है। इसी प्रकार की कार्यवाही अन्य जिलों में भी करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया । वर्चुअल बैठक में जिला रायगढ़ से  महेश्वर नाग अपुअ (यातायात), जिला बिलासपुर से  रोहित बघेल अपुअ (यातायात),  संजय साहू, उपुअ (यातायात), जिला जांजगीर चांपा से उपुअ  संदीप मित्तल जिला मुंगेली से  साधना सिंह, जिला कोरबा से  शिवचरण सिंह परिहार उपुअ (यातायात), उप पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला पेण्ड्रा से  आई तिर्की उपुअ (यातायात) तथा  दीपमाला कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रेंज कार्यालय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 60 लीटर महुआ शराब के साथ नाबालिग समेत दो पकड़ाए
Next post प्रसन्नता और सन्तोष प्राप्त करने का उपाय है, ध्यान : योग गुरु महेश अग्रवाल
error: Content is protected !!