ख्वाब वेलफ़ेयर फाउंडेशन द्वारा चल रहा राहत मिशन
बिलासपुर. ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन जिसे ख्वाब इंडिया के नाम से जाना जाता है बता दे कि ये एक युवाओ की संस्था है । सारे कॉलेज के छात्र छात्राएं हैं । डेढ़ साल से कर रहे हैं समाज सेवा । कर्फ्यू के अगले दिन से ही बिलासपुर में लॉकडाउन लागू हो गया ऐसे में गरिबो एव जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने में लग गयी ख्वाब इंडिया । 6 दिन से लगातार भोजन , मच्छर अगरबत्ती , साबुन एव अनाज बच्चों में दूध वितरण किया जा रहा है । कड़ी धूप पे काम कर रहे हमारे पुलिस कर्मचारियों को भी छाछ ,पानी , बिस्किट , केला एव पानी वितरण किया जा रहा है । सारा कार्यभार संस्था के उपाध्यक्ष अमल जैन संभाल रहे हैं इन्होंने घर पर ही सैनिटाइजर बना के हर किसी को भोजन के पहले हाथ साफ कराना और कोरोना के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं । कॉल एव मेसेज आने पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है संस्था द्वारा । अध्यक्ष ब्रैंडन डिसूजा जी ने बताया कि जब तक लॉक डाउन चलेगा तब तक मदद करते रहेंगे । आज भी 300 जरुरतमंदो तक सुबह नाश्ता एव दिन का भोजन कराया गया । सोशल मीडिया साइट्स से चंदा इकट्ठा कर कर के जरुरतमंदो को सहायता प्रदान किया जा रहा है । ऐसे कई संस्थायें हैं जो बिलासपुर पुलीस के साथ कदम से कदम मिला के शहर एव ग्रामीण छेत्रों में जरूरी सामान एव भोजन प्रदान कर रहे है । राहत मिशन को संभव करने में अमल जैन , साक्षी यादव , रूपेश कुशवाहा , भानु प्रताप , जैनिष , ब्रैंडन डिसूजा एव अन्य कार्यकर्तायों का सहियोग है ।