May 13, 2024

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक : सड़क मरम्मत के कार्याें में तेजी लाने के दिए निर्देश

बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज समय-सीमा की बैठक में विभागीय योजना के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सड़क मरम्मत के कार्याें में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए सभी कार्य शीघ्र पूर्ण करें। मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में डाॅ. मित्तर ने कहा कि ग्रामीणों को पैरादान के लिए प्रोत्साहित करें। गौठानों को पूरी तरह से स्वावलंबी बनाने के निर्देश दिए। गोधन न्याय योजना के तहत सुपर कम्पोस्ट खाद के उठाव में तेजी लाने कहा। कोविड टीकाकरण के तहत टीकाकरण से छूटे लोगों का घर घर जाकर लोगों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए गए। राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करें। उन्होंने धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल योजना के तहत प्रस्तावित अन्य सस्ती दवा दुकानांे को जल्द चालू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना की प्रगति की जानकारी ली। सुपोषण अभियान की समीक्षा की। कोविड-19 में मृत व्यक्तियों के परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता की जानकारी ली। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी हरिस एस, अपर कलेक्टर श्रीमती जयश्री जैन, नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जन-चैपाल में कलेक्टर ने गंभीरता से सुनी लोगों की समस्याएं
Next post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें
error: Content is protected !!