May 12, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें

जय मां दुर्गा सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 23 नवम्बर तक : राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग छ.ग. के निर्देशानुसार जय मां दुर्गा महिला बहु. सहकारी समिति मर्या. जलसो. के सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया है। समिति के सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 22 नवम्बर 2021 तक समिति प्रबंधक त्रिलोकी वर्मा के पास संस्था कार्यालय जय माॅं दुर्गा महिला बहु. सहकारी समिति मर्या. जलसो. में प्रस्तुत कर सकते है। आपत्तियों का निराकरण एवं सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 23 नवम्बर 2021 को कार्यालयीन समय में किया जाएगा।

मछुआ सहकारी समिति उस्लापुर की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 23 नवम्बर तक : राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग छ.ग. के निर्देशानुसार मछुआ सहकारी समिति मर्या. उसलापुर विकासखण्ड तखतपुर तथा संबंद्ध वित्तीय बैंक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर की शाखा मुख्य बिलासपुर शाखा के सूचना पटल पर प्रकाशन 15 नवम्बर 2021 को किया गया है। समिति के सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 16 नवम्बर 2021 से 22 नवम्बर 2021 तक सोसायटी कार्यालय उसलापुर में वह सह प्रमाण लिखित में प्रस्तुत कर सकते है। सदस्यों द्वारा प्राप्त दावे व आपत्ति का निराकरण सोसायटी कार्यालय में 23 नवम्बर 2021 को सुबह 11 बजे से किया जाएगा।

शिवनाथ किसान बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्या. जलसो. की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 23 नवम्बर तक : राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग छ.ग. के निर्देशानुसार शिवनाथ किसान बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्या. जलसो. पं.क्रं. 01 के सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन किया जाता है। समिति के सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 23 नवम्बर 2021 तक तक समिति के कम्प्यूटर आपरेटर सह प्रक्रिया प्रभारी अखिलेश साहू के पास संस्था कार्यालय शिवनाथ किसान बहुउद्देशीय समिति मर्या. शास्त्री नगर बिलासपुर पं.क्रं. 01 में प्रस्तुत कर सकते है। आपत्तियों का निराकरण एवं सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 24 नवम्बर 2021 को किया जाएगा।

जय मां लक्ष्मी प्राथमिक सहकारी समिति का निर्वाचन कार्यक्रम : संस्था के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की हैसियत से सदस्यों को सूचानार्थ विज्ञप्ति प्रकाशित की जाती है कि राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग छ.ग. के निर्देशानुसार श्री आर.पी.कोरी वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक को जय लक्ष्मी प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्या. रामप्रसाद बिस्मिल वार्ड क्रं. 29 दयालबंद नारियल कोठी पं.क्रं. 3597 विकासखण्ड बिल्हा  जिला बिलासपुर का रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 24 नवम्बर 2021 को नियोजन पत्र प्राप्त करना, 25 नवम्बर 2021 नियोजन पत्र की जांच, 26 नवम्बर 2021 नियोजन पत्रो की वापसी, 02 दिसंबर 2021 आम सभा मतदान, मतगणना 07 दिसंबर 2021 को सहयोजन 09 दिसंबर 2021, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का बैठक सूचना जारी करना व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियो का निर्वाचन 14 दिसंबर 2021 को संपन्न कराया जायेगा।

जिला स्वच्छ भारत मिशन की प्रबंधन समिति की बैठक 23 नवम्बर को : जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्र्रामीण) की प्रबंधन समिति की बैठक 23 नवम्बर को दोपहर 2 बजे समय-सीमा (टी.एल.) के पश्चात् मंथन सभाकक्ष कलेक्ट्रेट में कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक : सड़क मरम्मत के कार्याें में तेजी लाने के दिए निर्देश
Next post स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में ‘‘बाल सुरक्षा सप्ताह’’ के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
error: Content is protected !!