स्वास्थ्य शिविर में बच्चों को ज्यादा पानी पीने की सलाह दी
बिलासपुर। स्वर्ण रेसीडेंसी काम्पलेक्स स्मार्ट प्वाइंट सीपत रोड मोपका में अक्षय तृतीया के अवसर पर 0 से 15 वर्षीय बालकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 बच्चों ने लाभ उठाया। शशि गोपाल चाइल्ड क्लीनिक के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रोशन शुक्ला ने जांच की। डॉ. शुक्ला ने बच्चों को भीषण गर्मी के मौसम में सेहत का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। ज्यादा-से ज्यादा पानी पीने व समय पर भरपेट खाना खाने की सहाल दी। शिविर में पीलिया, निमोनिया, सर्दी, खासी, बुखार, उल्टी दस्त, वजन न बढ़ना, कमजोरी, मिर्गी समेत अन्य बिमारियों की जांच की गई। इस दौरान परिजन भी पहुंचे थे। डॉ. शुक्ला ने सभी पालकों को बच्चों को खाली पेट नहीं रखने के निर्देश दिए। सुबह से दोपहर व शाम तक भोजन खिलाएं। तबियत बिगड़ने पर डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा दें।