गरीबों के मकान तोड़ने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी आज सौपेंगा कलेक्टर को ज्ञापन

बिलासपुर. गरीबों के मकान तोड़ने एवं गरीबों को मकानों से बेदखल करने के विरोध में आज 8 जून 2020 सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता बिलासपुर सांसद अरूण साव, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी, भाजपा पार्षद विनोद सोनी, विजय ताम्रकार, श्याम साहू, राजेश सिंह सहित भाजपा पार्षद प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय पहुॅच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे। विदित हो कि अरपा के नदी के दोनों ओर के मकानों को तोड़ने का नोटिस एवं अटल आवास में काबिज लोग जो शासकीय आवास इमलीभाठा, बहतराई रोड, भूकम्स वैद्यशाला, निखिल आश्रम के पास बहतराई में निवासरत् गरीबों को ऐसे मौके पर बेदखल किया जा रहा है जब देश में कोरोना संक्रमण महामारी के चलते राष्ट्रीय आपदा घोषित है तथा इस संक्रमण के बचाव के लिए सरकार ने लोगों को घर में सुरक्षित रहने का आव्हान कर रही है ऐसे विषम परिस्थितियों में गरीबों को प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रशासनिक दबाव के चलते उनको बेवजह घर से निकाला जा रहा है, जिसका भारतीय जनता पार्टी घोर विरोध करती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!