May 5, 2024

कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या और बलिदान की बदौलत दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनी है बीजेपी : अमर अग्रवाल

File Photo

बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के 41 वर्ष में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि, पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के अनुशासन और मेहनत का नतीजा है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ भारतीय जनता पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा, 6 अप्रैल 1980 को मुंबई में पार्टी के पहले अधिवेशन में अटल जी ने कहा था ‘‘अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा‘‘ आज देश दुनिया में भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में सामने आई है। 41 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री माननीय स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी, माननीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी, स्व कुशाभाऊ ठाकरे जी, श्री मुरली मनोहर जोशी जी, स्व राजमाता जी आदि अनेकों वरिष्ठो ने देशव्यापी स्वरूप प्रदान किया। प.श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जनसंघ से इस नयी पार्टी का जन्म हुआ। वर्ष 1977 में आपातकाल की घोषणा के बाद जनसंघ का कई अन्य दलों से विलय हुआ और जनता पार्टी का उदय हुआ. पार्टी ने 1977 के आम चुनाव में कांग्रेस से सत्ता छीन ली और 1980 में जनता पार्टी को भंग करके भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई। उन्होंने कहा कार्यकर्ता बीजेपी की ताकत हैं, अपने जीवन, आचरण, प्रयासों से वो जनता का स्नेह अविरत प्राप्त करते रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने ही अपनी निष्ठा और प्रयासों से आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बना दिया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विपरीत परिस्थितियों में भी वसुधैव कुटुंबकम दर्शन को चरितार्थ करते हुए भारत सरकार दुनिया के सैकड़ों देशों को कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन उपलब्ध करा रही है। मोदी जी का मानना हैं ‘बीजेपी  मतलब है- वंशवाद, परिवारवाद की राजनीति से मुक्ति। योग्यता को अवसर. पारदर्शिता, गुड गवर्नेंस. बीजेपी यानि- सबका साथ, सबका विकास, बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मानव सेवा राष्ट्र सेवा के कार्य हेतु तत्पर परिवार। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के सशक्त नेतृत्व में देश की जनता के विश्वास एवम विकास की कसौटी पर भारतीय जनता पार्टी पर खरी उतरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डॉ. चरणदास महंत ने “भक्त माता कर्मा जयंती” पर प्रदेशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Next post उम्र की सीमा समाप्त कर टीका सबको दिया जाए
error: Content is protected !!