गांधी जयंती के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन आज

बिलासपुर. जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में दिनांक 1 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सीएमडी महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में रखा गया है।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पूर्णचंद पांड़ी एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस द्वारा जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा भी बिलासपुर जिले के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सीएमडी महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में दिनांक 1 अक्टूबर 2019 दिन मंगलवार को रखा गया है ।जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे शामिल हो रहे हैं ।इस प्रतियोगिता में जिस किसी को भी हिस्सा लेना है वह प्रातः 11:00 सीएमडी महाविद्यालय ऑडिटोरियम में उपस्थित होकर निशुल्क इस चित्रकला प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से अटल श्रीवास्तव महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी,संजय दुबे चेयरमैन सीएमडी महाविद्यालय, महेंद्र गंगोत्री कार्य. प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस,शिबली मेराज खान राष्ट्रीय संयोजक सोशल मीडिया युवा कांग्रेस एवं बिलासपुर जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।