गांधी जयंती में जमकर हुई अवैध शराब की बिक्री
0 टिकरापारा में शराब बेचने के नाम पर होता रहा विवाद, पुलिस ने दो को पकड़ा
बिलासपुर. शहर में गांधी जयंती के दिन भी अवैध शराब बेचने वाले सक्रिय रहे। खुलेआम शराब बिक्री होने के कारण लोग हलाकान भी होते रहे। शराब दुकान बंद के दौरान बिचौलिये पहले से सक्रिय रहते है । इस दौरान दोगुने कीमत पर शराब की बिक्री होती है। पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का पालन करने में जुटी रही तो शहर के गली-कूचों में जमकर अवैध शराब की अफरा-तफरी होती रही। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिकरापारा, कतियापारा, दयालबंद, करबला, पचरीघाट में खुलेआम लोग शराब खरीदते देखे गए। टिकरापारा में दर्जनों बिचौलिये सक्रिय हैं, शराब बेचने के नाम पर यहां जमकर हो-हगांमा भी हुआ। कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर दो लोगों को अवैध शराब के साथ हिरासत में लिया है।
मालूम हो कि शराब दुकानों के खुलने और बंद करने का समय निर्धारित कर दिया गया है। रात्रि 9 बजे शराब दुकानें बंद हो जाने के बाद देर रात कोचिए अवैध शराब का कारोबार करते हैं। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण बिचौलिए भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब का स्टॉक कर लेते हैं और इसे रात नौ बजे बाद बेचते हैं। सरकारी आदेश में शराब दुकान बंद होने पर बिचौलिये जमकर फायदा उठाते हैं। मालूम हो कि टिकरापारा में दर्जनों लोग गांजा-शराब और मेडिकल नशे का करोबार करते हैं। गांधी जयंती के दिन टिकरापारा में बिचौलिये शराब बेचने के नाम पर आपस में झगड़ते रहे। जिसके क्षेत्र में शांति भंग हो रही थी। अहिंसा के पुराजी गांधी जयंती के दिन हुई नोकझोंक ने कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। शहर में अवैध शराब बेचने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।
बहरहाल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी है। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी व्यापारी और नागरिकों को समझाने लगे हुए हैं। इस बीच अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। शराब दुकानों को भी समय से बंद कराया दिया जा रहा है। इधर प्रशासनिक व्यवस्था में खखल मचाने शराब बेचने वाले कोचिए सक्रिय हो गए है। जनहित में जिले में अवैध शराब-गांजा और मेडिकल नशे का कारोबार करने वालों सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।
अवैध शराब बेचने वालों पर पुलिस हर समय अभियान चलाती है। टिकरापारा में दो लोगों को अवैध शराब के हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
कलीम खान, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली