गार्डन निर्माण से लोगों को मिलेगा हरा-भरा माहौल : मेयर

बिलासपुर. मेयर  किशोर राय ने नर्मदा नगर में 14 लाख 38 हजार की लागत से बनने वाले गार्डन का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने गार्डन निर्माण से नर्मदानगर के लोगों को हरा-भरा माहौल मिलने की बात कही।मेयर श्री किशोर राय ने कहा कि नर्मदा नगर में गार्डन निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी। इस पर गार्डन निर्माण करने स्टीमेट बनाने के निर्देश उद्यान विभाग को दिए गए थे। स्टीमेट बनने और निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ठेकेदार को वर्कआर्डर जारी किया गया था, जिसपर आज विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया गया। मेयर श्री राय ने कहा कि पूर्व से ही यहां सड़क किनारे पौध रोपण किया गया था, जो आज वृक्ष का रूप ले चुका है। इससे यहां पहले से ही हरा भरा महौल है। गार्डन निर्माण के बाद यहां के निवासियों को मार्निंग, इवनिंग वाक के साथ, योगा करने और सामान्य सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर वार्ड पार्षद सहित नागरिक उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!