May 3, 2024

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में चल रहा रेल रोको आंदोलन समाप्त

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो का पुन: परिचालन हो रहा है
बिलासपुर. आद्रा मंडल के आद्रा-चांडिल खंड के कुस्तौर स्टेशन और खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-टाटानगर खंड के खेमासुली स्टेशन में आंदोलन के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की कुछ ट्रेन सेवाएं रद्द/प्रभावित हुई थी । आंदोलन समाप्त होते ही निम्न गाड़ियों को रिस्टोर करते हुये परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है । जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रिस्टोर होने वाली गाड़ियो की सूची
01.  दिनांक 09 व 10 अप्रैल, 2023 को रद्द की गई 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है !
02. दिनांक 09 व 10 अप्रैल, 2023 को रद्द की गई 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है !
03. दिनांक 10 अप्रैल, 2023 को रद्द की गई 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है !
04. दिनांक 10 अप्रैल, 2023 को रद्द की गई 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है !
05. दिनांक 09 व 10 अप्रैल, 2023 को रद्द की गई 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो को रिस्टोर किया गया है  !
06. दिनांक 10 अप्रैल, 2023 को रद्द की गई 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है !
07. दिनांक 10 अप्रैल, 2023 को रद्द की गई 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है  !
08. दिनांक 10 अप्रैल, 2023 को रद्द की गई 12860 हावड़ा सीएसएमटी गीतांजली एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है  !
09. दिनांक 09 व 10 अप्रैल, 2023 को रद्द की गई 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है !
10. दिनांक 11 अप्रैल, 2023 को रद्द की गई 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है !
11. दिनांक 11 अप्रैल, 2023 को रद्द की गई 18029-एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है
12. दिनांक 11 अप्रैल, 2023 को रद्द की गई 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है  !
13. दिनांक 11 व 12 अप्रैल, 2023 को रद्द की गई 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरन्तो को रिस्टोर किया गया है  !
14. दिनांक 11 अप्रैल, 2023 को रद्द की गई 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है  !
15. दिनांक 12 अप्रैल, 2023 को रद्द की गई 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस को रिस्टोर किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी
Next post  “कांग्रेस भवन” के जीर्णोद्धार पश्चात, जिला कांग्रेस कमेटी की प्रथम बैठक एवं कार्यालय प्रवेश पूजा
error: Content is protected !!