गोलीकांड के आरोपियों का सुराग देने वाले को समाजसेवी संस्था “सबक” देगी एक लाख रुपए


बिलासपुर. बिलासपुर के सकरी थानान्तर्गत आने वाले सतीश्री ज्वेलर्स में लूट की नीयत से अंजाम दिये गये गोलीकाण्ड के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए बिलासपुर शहर की समाजसेवी संस्था ’’सबक’’ युवाओं का एक जागरूक संगठन के द्वारा आरोपियों का सुराग देने वाले व्यक्ति या समूह को एक लाख रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा करते हुए, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल जी से संस्था का एक प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर पिछले काफी समय से बिलासपुर पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। पिछले दिनों बिलासपुर पुलिस ने हत्या, डकैती, नशीले कारोबार एवं अन्य कई गंभीर अपराधों के खुलासे एवं अपराधियों की गिरफ्तारी जिसके लिए पुलिस कप्तान को बधाई दिया और सकरी में हुये घटना के पटाक्षेप के लिए ’’सबक’’ संस्था द्वारा हर संभाव सहयोग का प्रस्ताव दिया। आज की इस मुलाकात में संस्था के अध्यक्ष तैय्यब हुसैन, राजा यादव, उपाध्यक्ष अकबर खान, शुभम लाल, ज्योति राव, निर्मल मानिकपुरी, वसीम खान, अक्षय सिंह आदि शामिल रहे। आरोपियों का सुराग देने वाले व्यक्ति या समूह के लोग कृपया पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को मोबाईल नंबर 9479193001, सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक को मोबाईल नंबर 7987665859 तथा तारबाहर थाना प्रभारी कलीम खान को मोबाईल नंबर 8349991008 पर सूचना दे सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!