गौधन न्याय योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में जिला स्तरीय बैठक आयोजित


बिलासपुर. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में गोधन न्याय योजना एंव प्रधानमंत्री फसल बीमा येाजना मौसम रबी 2020-21 की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई । समीक्षा बैठक में जिला के बिल्हा, मस्तूरी, तखतपुर एवं कोटा विकासखण्ड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के साथ-साथ उद्यान अधीक्षको के साथ उप संचालक उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी बिलासपुर उपस्थित रहे ।


श्री ठाकुर द्वारा शासन के गोधन न्याय योजना का कृषि विभाग को नोडल बनाये जाने तथा उनके कर्तव्यों एंव दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए निर्देशित किया गया कि गोबर खरीदी से लेकर वर्मी कम्पोष्ट खाद के विक्रय तक संपूर्ण जिम्मेदारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की है उक्त कार्य में किसी भी स्तर पर होने वाली कठिनाईयो को अवगत कराने हेतु कहा गया जिसे दूर करने का पूर्ण रूपेण प्रयास किया जायेगा।
रबी फसल बीमा योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी श्री लोकेन्द्र सिंह जिला प्रबंधक बजाज एलाएन्ज के द्वारा दिया गया । इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम रबी वर्ष 2020-21 में जिले में गेहॅू सिंचित, चना एंव सरसों फसल को अधिसूचित किया गया है जिसके तहत् गेहॅू सिंचित फसल हेतु राशि रू. 273.75, चना हेतु राशि रू-270.00 एवं राई सरसो हेतु 255.00 रू प्रति हेक्टर बीमा प्रीमियम दर निर्धारित है ।


यह योजना केवल बीमा हेतु अधिसूचित ग्रामों हेतु लागू है । बीमा संबंधी जानकारी हेतु कृषक निकटतम ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है ।  बैठक में उप संचालक कृषि श्री शशांक शिंदे, गोधन न्याय योजना के नोडल अधिकारी श्री आशुतोष श्रीवास्तव एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिला नोडल अधिकारी श्री अनिल कौशिक द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई है । बजाज अलियान्ज जनरल इंश्यारेन्स कंपनी लिमिटेड द्वारा फार्म मित्र मोबाईल एप से कृषि संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है। ऐप स्थानीय भाषा में उपलब्ध हैै। जिसमें पालिसी एवं दावे की जानकारी, मौसम की जानकारी, कृषि सलाह एवं बाजार भाव की जानकारी ले सकते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!