May 10, 2024

रोटरी क्लब का मेगा हेल्थ स्वास्थ्य शिविर बालमुकुंद स्कूल में आयोजित

बिलासपुर. बिलासपुर जिले में रोटरी की नई कार्यकारिणी गठन के बाद आज पहले ही दिन शहर के बालमुकुंद स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के पालकों समेत 150 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान स्कूली बच्चों के आंख दांत और अलग-अलग शरीर के अंगो का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और उन्हें दवाइयों का भी वितरण किया गया। इस दौरान जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम और रोटरी क्लब की ओर से डॉक्टरों के टीम की व्यवस्था की गई थी जिन्होंने एक-एक कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। रोटरी क्लब की नई अध्यक्ष हमीदा सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब द्वारा सालों से सेवा के क्षेत्र में अलग-अलग प्रयास किए जा रहे हैं, और उनका पदभार ग्रहण होने के बाद बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर पूरे साल कार्य किया जाने वाला है आज पहले दिन शहर के बालमुकुंद स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया था जहां बड़ी संख्या में बच्चों और उनके पालकों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया। कार्यक्रम में नगर निगम के सभापति शेख नसरुद्दीन छोटे पार्षद कार्यक्रम में उपस्थित थे।साथ उनके सिविल सर्जन अनिल गुप्ता जी डॉ शर्मा डॉ जीबी सिंह डॉ संजय डडरिया डॉ प्रभात श्रीवास्तव डॉ नंदा डॉ सौरभ लूथरा डॉ प्रवीण कॉलवीट डॉ नेहा तिवारी डॉ फिजियोथैरेपी अभिनेति डॉ करण डॉ नेहा अग्रवाल डॉ भूपेंद्र साहू अनुराग शुक्ला रोटरी के सचिव आशीष अग्रवाल असिस्टेंट गवर्नर पायल लाठ सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा एसपी चतुर्वेदी सतीश शाह अमित चक्रवर्ती सीनियर शीला तिवारी अमित चक्रवर्ती जूनियर डॉ जेम्स सर परीक्षण के दौरान रोटरी क्लब की टीम समेत जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद रहे जहां स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बच्चों और उनके पालकों को दवाइयां उपलब्ध कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्राथमिक उपचार बेसिक लाइफ सपोर्ट पर सेमिनार डॉक्टरों और पुलिस की हुई बैठक
Next post राजस्थान में हुए घटना के विरोध में बिलासपुर रहा बंद, जगह-जगह पुलिस बल रही तैनात
error: Content is protected !!