ग्रामीण इलाकों में वैघ संघ ने मास्क का वितरण किया
बिलासपुर.परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा कोरोना वायरस से बचने के उपाय के प्रति जागरूक कर मास्क वितरण किया जा रहा है। इस समय वनौपज के संग्रहण का भी काम चल रहा है,जो वन वासियों का प्रमुख आय का साधन है। इसके लिए उन्हें मास्क वितरण कर दूरिहा दूरिहा रहिआ अउ हाथ ल बढ़िया बीस सेकेंड तक दुलिहा घलो धनिया, अदरक-लहसुन के चटनी ल दार भात संग खहिया का एकरे संग संग अजनबी के सूचना पुलिस ल देहिआ अभियान चलाया जा रहा है। वैद्य संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय सचिव निर्मल कुमार अवस्थी ने बताया है कि हमारे सभी 4200 पारंपरिक वैद्यों को जो विभिन्न जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं उन्हें इस कार्य में सहयोग हेतु वाटसप व मोबाइल के जरिए सूचना जारी कर दिया गया है।इसी तारतम्य में विगत दिनों ग्राम बिटकुली,टेंगनमाडा,कुरुवार,रि