घरवालों के डांटने से नाराज नाबालिग पहुंची बिलासपुर, तोरवा पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया


बिलासपुर. 12 वर्ष की एक नाबालिग बालिका को आधी रात में तोरवा पुलिस ने सकुशल माता-पिता से मिलाया।दिनांक तीन- चार दिसंबर 2020 कि दरमियानी रात को 12 वर्षीय एक बालिका ग्राम भैंसों थाना पामगढ़ जिला जांजगीर से किसी बात को लेकर अपने माता-पिता से रूठ कर डांटने से नाराज होकर अकेले ही बिना बताए ऑटो में बैठकर बिलासपुर आ गई थी, महाराणा प्रताप चौक में ऑटो से उतर कर दूसरे ऑटो में बैठकर जगमल चौक तक आ गई थी.तोरवा पुलिस रात्रि गश्त टीम को एवं 112 की मदद से थाना तोरवा पुलिस पुलिस थाना लेकर आ गई. जहां बच्ची से संवेदनशील होकर बातचीत मेँ जानकारी होने पर बालिका 12 वर्ष की थी, जिसे तत्काल सुरक्षार्थ बालिका संरक्षण गृह में विधिवत भेज दिया गया. एवं उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई. सुबह उनके परिजन आने पर जानकारी हुआ कि डांटने से नाराज होकर नाबालिक बालिका 12 वर्षीय ग्राम से बिलासपुर आ गई थी, जिसे सकुशल उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया.इस तरह से एक नाबालिग बालिका के साथ किसी भी अप्रिय घटना होने से तोरवा पुलिस की तत्परता से रोक कि गई. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी निरीक्षक के अलावा सहायक उपनिरीक्षक भरत राठौर, तोरवा112 के आरक्षक अनिल बांधे 1429 एवं आर.सत्य प्रकाश पाटले, पेट्रोलिंग आरक्षक रौनक पांडे ने योगदान दिया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!