घरेलू विवाद में पत्नी ने मिट्टी तेल डालकर लगाई आग सिम्स में मौत

बिलासपुर. घरेलू विवाद में एक महिला ने अपने घर पर मिट्टी तेल डालकर अपने ऊपर आग लगा लिया।जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।जिसे उपचार के लिये सिम्स लाया गया।जहां सिम्स के बर्न वार्ड में इलाज के दौरान झुलसी महिला की मौत हो गई।केलेशिया मरावी पति जोगेंद्र मरावी 40 वर्ष मस्तूरी निवासी का उसके पति से घरेलू बात को लेकर दो दिन पहले विवाद हो गया।जिसके बाद उसने अपने घर पर ही मिट्टी तेल डालकर अपने आपको आग के हवाले कर लिया।जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।जिसे परिजन इलाज के लिये सिम्स लेकर आये।जहा सिम्स के बर्न वार्ड में झुलसी महिला की मौत हो गई।सिम्स चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पंचनामा कार्रवाई के लिये मरच्यूरी भेज दिया है।वही मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया है।तभी उसने ऐसा कदम उठाया है।फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।वही दोनों पक्षों का बयान ले रही है।