May 9, 2024

बिलासपुर स्टेशन में आपातकालीन स्थिति में की जाने वाली राहत कार्य का अभ्यास प्रदर्शन

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा अपने फ्रंट लाइन स्टाफ, रेल आपदा प्रबंधन टीम एवं स्थानीय नागरिकों को गाडियों में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से अवगत कराते हुए उस आपातकालीन स्थिति में किए जाने वाले बचाव कार्य से संबंधित तरीकों को अभ्यास के माध्यम से प्रदर्शित करते हुए प्रशिक्षण दिए जाने की नियमित परम्परा है । जिससे कि वे दुर्घटना के समय किए जाने वाले बचाव कार्य के तरीकों को अपनाकर कुशलतापूर्वक राहत कार्य कर सके। यद्यपि आपदा के समय फ्रंट लाइन स्टाफ, रेल आपदा प्रबंधन टीम (ART/ARME) एवं स्थानीय नागरिक ही बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।  इसी कडी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल द्वारा बिलासपुर स्टेशन के ART साईडिंग में आज दिनांक 21 सितम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे से सवारी गाड़ी में बम विस्फोट होने के कारण उत्पन्न हुई आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए किए जाने वाली बचाव कार्य का प्रदर्शन किया गया ।
यह अभ्यास प्रदर्शन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 3री बटालियन मुंडाली (कटक) उडीसा, मंडल संरक्षा विभाग, रेल आपदा प्रबंधन टीम (ART/ARMV) तथा सिविल डिफेंस द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस प्रदर्शन में पॉइंट्समेन द्वारा बिलासपुर स्टेशन के ART साईडिंग में एक संदिग्ध पार्सल पेकेट देखे जाने की सूचना आरपीएफ़ तथा स्थानीय पुलिस विभाग को दी गई | सूचना मिलते ही आरपीएफ़ तथा स्थानीय पुलिस की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची तथा डॉग स्क्वाड की सहायता से बम होने की पुष्टि करते हुये इसे डिस्पोस किया गया | इसी दौरान सवारी गाड़ी के शयनयान कोच में बम विस्फोट होने से यात्रियों की मौत तथा घायल होने तथा कोच में आग लगने की सूचना प्रसारित की गई | सूचना मिलते ही दुर्घटना राहत यान एवं दुर्घटना राहत चिकित्सा यान (ART/ARME) के साथ मंडल रेल आपदा प्रबंधन टीम एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 3री बटालियन मुंडाली (कटक) उडीसा की टीम तथा फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा घटना स्थल पहुँच कर राहत कार्य करने की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया। इस दौरान यह बताया गया कि ऐसी आपातकालीन स्थिति में कैसे पीडितों को सुरक्षित बाहर निकाला जाय एवं उनकी सहायता की जाय । साथ ही आग को बुझाने के विभिन्न तरीकों को भी जीवंत रूप में दिखाया गया। इस अभ्यास प्रदर्शन के माध्यम से किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने हेतु राहत एवं बचाव कार्यों की गतिविधियों को भी दिखाया गया। बम स्क्वाड एवं डॉग स्क्वाड द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। अभ्यास प्रदर्शन के दौरान लगाए गए प्राथमिक उपचार केंद्र, पूछताछ केंद्र, सहायता केंद्र व सभी राहत स्टालों का मंडल रेल प्रबंधक व अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया |
इसके साथ ही साथ रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उपस्थित नागरिकों को आपदा के समय की जाने वाली कार्यों की जानकारी दी गई। साथ ही अपील भी किया गया कि वे आपात स्थिति में लोगों की सहायता कर रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर स्थानीय मीडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे | इस अभ्यास प्रदर्शन में मुख्य संरक्षा अधिकारी अरुण कुमार जैन, मुख्य यांत्रिक अभियंता (डीजल व आपदा प्रबंधन) एन के भंडारी, उप महानिरीक्षक भवानी शंकर नाथ, मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी अनुराग कुमार सिंह वरि.मंडल यांत्रिक अभियंता (फ्रेट) के एम गजभिये सहित मंडल के अनेक अधिकारी एवं बडी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। इस संयुक्त अभ्यास प्रदर्शनी में संरक्षा विभाग, NDRF, सिविल डिफ़ेंस, स्काउट-गाइड, सेंट जोन्स ऐंबुलेंस, ART बिलासपुर स्टाफ, RPF, वाणिज्य विभाग, चिकित्सा विभाग सहित सभी विभाग के कर्मचारियों द्वारा विशिष्ट योगदान दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्वच्छता पखवाडा के छठवें दिन स्वच्छ रेलगाडी थीम पर मंडल से गुजरने वाली गाड़ियों में स्वच्छता निरीक्षण
Next post रोजगार देना काम के साथ पुण्य का काम : विधायक
error: Content is protected !!