घरों में एग्जाम दे रहे छात्रों को बिजली गुल से हो रही परेशानी, दिन में चार बार लाइट गोल

बिलासपुर. शहर में पिछले एक महीने से बिजली गुल की समस्या से शहरवासी परेशान है,बरसात के शुरुवाती दिनों से ही बिजली विभाग की आंखमिचौली शुरू हो गई थी।लेकिन पिछले एक माह से शहर के अलग अलग इलाकों में बार बार बिजली गुल हो जा रही है। कभी ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के नाम पर कभी मेंटेनेंस के नाम पर लाइट बंद कर दी जा रही है। वही बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा लैंडलाइन फोन को उठाकर रख दिया जा रहा है। जिससे बिजली की शिकायत करने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।शहर के गोलबाजार जोन ऑफिस व इंदु चौक के ऑफिस में कर्मचारी फोन नही उठाते है।इन दिनों कॉलेजो की परीक्षा चल रही छात्र अपने घरों में ही एग्जाम दे रहे है।लेकिन बिजली नही होने से छात्रों को बहुत परेशानी हो रही है।शहर के कुम्हार पारा, मगर पारा, जरहाभाठा, भारती नगर,तालापारा, विनोबा नगर के इलाके में कई दिनों से बिजली की आंखमिचौली हो रही है।जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।वही घरों में परीक्षा दे रहे छात्रों को उत्तरपुस्तिका लिखने में कठिनाई हो रही है।वही प्रश्न पत्र मोबाइल पर आता है तो मोबाइल चार्ज नही होने से उन्हें काफी इंतजार करना पड़ रहा है।बिजली विभाग के अधिकारियों के नम्बर पर फोन करने पर वह फोन उठाते ही नही कुछ लोगों का कहना है कि बिजली बंद करने के पहले सूचना दी जाती थी।लेकिन अभी कुछ दिनों से अचानक बिजली बंद कर दी जा रही है।जिससे बहुत से कम प्रभावित हो रहे है।