घर की बालकनी में रखें ये 7 प्लांट्स, दूर रहेंगे डेंगू मलेरिया के मच्छर

बरसात के मौसम में मच्छरों से बचने के आसान और प्राकृतिक तरीके। इन 7 पौधों को घर की बालकनी में रखें, मच्छर नहीं आएंगे। साथ ही घर की हवा भी दूषित नहीं होगी और इनकी खुशबू से मन खुश रहेगा…

बरसात के महीने में मच्छरों का पनपना और मच्छरों के कारण डेंगू, चिकगुनिया और मलेरिया जैसे जानलेवा बुखार होना बहुत ही आम बात है। इस स्थिति में सबसे जरूरी हो जाता है, उन तकनीकों को अपनाना जिससे मच्छर घर में ना आएं। आइए एक नैचरल तकनीक के बारे में हम आपको बता रहे, जो आपके घर में मच्छर आने से भी रोकेगी और आपकी सेहत को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा…

क्या है मच्छर भगाने का नैचरल तरीका?
-रामा तुलसी (हरी तुलसी), श्यामा तुलसी(काली तुसली), जंगली तुलसी (जंगल में पनपनेवाली तुलसी की एक विशेष प्रजाति) मीठा नीम (करी पत्ता), अजवाइन और पुदीना। ये 7 ऐसे पौधे हैं, जिन्हें गमलों में लगाकर अगर आप अपने घर की बालकनी में रख लेते हैं तो आपके घर में बालकनी के जरिए मच्छरों का प्रवेश बंद हो जाएगा।

-ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन पौधों की प्राकृतिक खुशबू के आस-पास भी मच्छर नहीं आते हैं। मच्छरों को मारनेवाले नैचरल हर्बल स्प्रे में भी इस पौधों के अर्क और अरोमा का उपयोग किया जाता है। याद कीजिए क्या अपने कभी अपने घर की तुलसी पर मच्छर बैठे देखे हैं???

tulsi-3

मन को शांत और घर को जर्म्स फ्री रखती है पुदीने की खुशबू

-यहां बताई गई तुलसियों में से मच्छरों पर सबसे अधिक प्रभावी जंगली तुलसी होती है। इस तुलसी को कमरे में रखकर यदि आप कमरे के दरवाजे बंद कर देंगे तो कुछ ही घंटे में कमरे के सारे मच्छर गायब हो जाएंगे।

-इसलिए जब आप सुबह के समय घर के दरवाजे और खिड़कियां खुली रखते हैं तो बाहर के मच्छर छिपने के लिए आपके घर में प्रवेश करते हैं। वहीं, शाम के समय जब बाहर अंधेरा होने लगता है और आप घर की लाइट्स ऑन कर लेते हैं तो रोशनी से आकर्षित होकर मच्छर आपके घर में प्रवेश करते हैं।

-पुदीना, अजवाइन और करीपत्ता भी ऐसी प्राकृतिक हर्ब्स हैं, जिनकी खूशबू से मच्छर दूर भागते हैं। साथ ही घर की हवा को शुद्ध बनाए रखने में इन पोधों का प्राकृतिक अरोमा बहुत अधिक लाभकारी होता है।

-इन पौधों की खुशबू से मन शांत और खुश रहता है। इनका प्राकृतिक ऑइल बहुत ही सूक्ष्म कणों के रूप में घर की हवा में मिल जाता है और हानिकारक वायरस, बैक्टीरिया को खत्म करता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!