घर के पास शराब पीने से मना करने पर युवकों ने महिला के साथ की मारपीट

बिलासपुर. घर के पास शराब पीने से मना करने पर तीन युवकों ने महिला के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। सरकंडा पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। सरकंडा क्षेत्र के चाटीडीह पठान मोहल्ला निवासी सबा कुरैशी के बाड़ा के पास मंगलवार की शाम को लाला कुरैशी व् उसके दो साथी शराब पीने बैठे थे। इस पर सबा ने उन्हें शराब पीने से मना कर भगा दिया। आरोपी उस समय गाली देते हुए चले गये। इसके बाद शाम 7 बजे वह फिर से साथियो के साथ आकर महिला को तुम यहाँ पर हमलोगों को शराब पीने से रोकती हो कहकर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। 112 के पहुचने पर आरोपी भाग गये। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
5 किलो गांजा सहित तस्कर पकड़ाया : बेलगहना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर केंदा पुलिस सहायता केंद्र के पास बाइक से गांजा ले जा रहे तस्कर को 5 किलो गांजा के साथ पकड़ा है। जब्त गांजा की कीमत 25 हजार रु है।बेलगहना चौकी में पदस्थ एसआई दिनेश चंद्रा को मुखबीर से एक व्यक्ति द्वारा मोटर साइकिल से गांजा लेकर पेंड्रा की ऒर जाने की सूचना मिली। सूचना की तस्दीक के उपरांत उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। टीम के साथ केंदा पुलिस सहायता केंद्र के पास मोटर साईकिल क्रमांक सीजी 10 ए ए 0599 सवार को रोका गया। जांच में उसकी मोटर साईकिल के हैंडल में लटक रहे बेग से एक एक किलो का पांच पैकेट गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने कोंचरा निवासी तस्कर नर्मदा प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की कीमत 25 हजार रु बताई जा रही है।
वन परिक्षेत्र सहायक के घर से चोरों ने 100 बोरी सीमेंट पार कर दिया :  चोर ने बेलगहना चौकी के दरसागर में वनपरिक्षेत्र सहायक के घर में शासकीय कार्य के लिए रखी गयी 100 बोरी सीमेंट चोरी पार कर दी। इस चोरी में किसी वाहन का उपयोग किये जाने की आशंका है। कोटा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। रतनपुर वन परिक्षेत्र के खैरझिंटी सहित आसपास में विभिन्न निर्माण कार्य के लिए वन विभाग द्वारा 350 बोरी डबल बूल सीमेंट खरीदी कर बेलगहना क्षेत्र के दारसागर मंदिर के पास वनपरिक्षेत्र सहायक के मकान में रखी गयी थी। अज्ञात चोरों ने मकान की खिड़की व् पीछे का दरवाजा तोड़कर 100 बोरी सीमेंट चोरी कर दी। चौकीदार की सूचना पर रक्षक संदीप कुमार जगत ने बेलगहना चौकी में रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज की है। पुलिस को इस चोरी में किसी जानकार व्यक्ति का हाथ होने की आंशका है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!