May 7, 2024

जलसो में समर कैंप आयोजित

बिलासपुर. जनपद प्राथमिक शाला जलसो संकुल–पौसरा विकासखंड – बिल्हा में नई शिक्षा नीति 2020  तहत दिए गए अनुदेशकों के अनुपालन एवं विद्यार्थियों में पढ़ाई के अलावा उनके सर्वांगीण विकास, रचनात्मक कार्य में सहभागिता और कौशल विकास को ध्यान में रखते हुए शाला प्रबंधन समिति एवं जलसो सरपंच श्री सुरेंद्र साहू के अनुमोदन *समर कैंप* का आयोजन किया गया। जलसो प्रधान पाठिका *निशा अवस्थी* द्वारा  समर कैंप का सुचारू रूप से  संचालन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की फोटो पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित करके की गई। *प्रथम दिवस*-ड्राइंग पेंटिंग,*द्वितीय दिवस*-छत्तीसगढ़ी हिंदी बाल कविताएं चुटकुले लोक कथाएं पहेलियां नैतिक शिक्षा और ज्ञानवर्धक सामान्य ज्ञान *तृतीय दिवस मिट्टी के खिलौने, चतुर्थ दिवस*_आर्ट एंड क्राफ्ट, *पंचम दिवस*—कबाड़ से जुगाड़,*षष्टम दिवस योगाभ्यास ,रोल प्ले, खो -खो,सप्तम दिवस-मेहंदी, गणितीय और भाषाई कौशल विकास के लक्ष्य प्राप्ति हेतु
 *छलांग कार्यक्रम* को समुदाय तक पहुंचाना। इस कार्यक्रम को पालक/ अभिभावक गण, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण को एफ,एल,एन की गतिविधियों को समझाना। बीच-बीच में संकुल -पौसरा के शैक्षिक समन्वयक श्री साधे लाल पटेल द्वारा अवलोकन किया गया एवं शैक्षिक समन्वयक श्री ओम प्रकाश वर्मा द्वारा अवलोकन एवं कार्यक्रम संचालन में सहयोग किया गया। समर कैंप का समापन बच्चियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ डांस करके मौज मस्ती किया। सभी को चॉकलेट का वितरण किया गया ‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बाल संगीत सभा की चौथी कड़ी संपन्न
Next post मस्तूरी में कांग्रेस को बड़ा झटका: कांग्रेसियों समेत पुरे गांव ने थामा भाजपा का दामन
error: Content is protected !!