May 7, 2024

बाल संगीत सभा की चौथी कड़ी संपन्न

आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति सभ्यता, एवं परंपरा से जोड़ने इस तरह के आयोजन बेहद जरूरी है – रश्मिलता मिश्रा
बिलासपुर. कला एवं साहित्य के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जिला इकाई बिलासपुर एवं रेलवे महाराष्ट्र मंडल बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में बाल संगीत सभा की चौथी कड़ी का आयोजन  स्मृति पात्रा ओडिसी नृत्य कला गुरु के मुख्य आतिथ्य, डा. रश्मिलता मिश्रा समाजसेविका एवं प्रसिद्ध साहित्यकार की अध्यक्षता एवं  राजेश सोनार  अध्यक्ष संस्कार भारती बिलासपुर की विशिष्ट आतिथ्य में रेलवे महाराष्ट्र मंडल टिकरापारा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात नटराज की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया, अतिथियों के स्वागत उपरांत बाल संगीत सभा की विधिवत शुरुवात अभ्युदय श्रीवास की कवितापाठ से हुई, उन्होंने मा पर आधारित कविता ” मां तेरी आंचल के नीचे जब भी सर रख सोता हुआ, नींद मुझे आ जाती है फिर सपने नए संजोता हुं” की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी, अगले क्रम में नगर के बाल तबला वादक मिथलेश कौशिक ने तबले की थाप से पूरे सदन की वाहवाही लूटी जिसका संवादिनि पर संगत दे रहे थे विकाश गोस्वामी, शहर की बाल कथक नृत्यांगना अनन्या चौरसिया के कथक नृत्य की प्रस्तुति को सभी ने सराहा। इस अवसर पर मुख्य अभ्यागत स्मृति पात्रा ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति, सभ्यता एवं परंपरा से जोड़ना बहुत आवश्यक है, कार्यक्रम अध्यक्ष डा. रश्मिलता मिश्रा ने कहा कि बाल कला साधकों को प्रोत्साहन देने से ही इनके अंदर की प्रतिभा संरक्षित रह पाएगी, विशिष्ट अभ्यागत श्री राजेश सोनार ने कहा कि बाल कला साधकों की प्रस्तुति ने हम सबको प्रभावित किया है, कार्यक्रम के अंत में वन्देमातरम गीत के साथ सभा का विधिवत समापन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन बालमुकुंद श्रीवास ने एवं आभार प्रदर्शन डा. विश्वनाथ कश्यप ने किया। कार्यक्रम में श्री भुनेश्वर चंद्राकर, श्री चंद्रशेखर देवांगन, नीरज जोशी, रजनी वाजपेई, पूर्णिमा तिवारी, प्रकाश बावरे, अनिल कायरकर, देवेंद्र गोस्वामी, भूपेंद्र बरेठ जी, सन्निधी विश्वनाथ राव, प्रीति चौरसिया, मनोज चौरसिया, रिया चौरसिया, दिनेश तिवारी, योगेश पटेल, सुख सागर कौशिक, विकास गोस्वामी, सरस्वती सोनी, आशा चंद्राकर, डा गजेंद्र तिवारी,स्तुति गोरख, तनिषा राय, साहिल, नारायण मारतंड जोशी, ज्योति श्रीवास, राजेश मौंदेकर, एवं कला अनुरागी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सर्व आदिवासी समाज ने की आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 
Next post जलसो में समर कैंप आयोजित
error: Content is protected !!