चंद्रमा और मंगल पर आप भी जाना चाहते हैं? NASA की इस भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन
मास्को, रूस. अगर आप अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) में काम करने की चाहत रखते हैं, तो आपके पास शानदार मौका है. नासा ने एक प्रोग्राम के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें वालंटियर को 8 महीने आइलोसेट होने की फीस दी जाएगी.
रूस की राजधानी मॉस्को में 6 क्रू मेंबर्स को भविष्य के चंद्रमा और मंगल अभियानों का अभ्यास करने के लिए तैयार किये गए एक खास वातावरण में रखा जाएगा. नासा को 30-55 वर्ष के बीच के स्वस्थ व्यक्तियों की तलाश है. उम्मीदवार का अंग्रेजी और रूसी भाषाओं में अच्छी पकड़ होना जरूरी है.
आवेदकों के पास M.S., PhD., M.D. या सैन्य अधिकारी प्रशिक्षण होना चाहिए. नासा दूसरे उम्मीदवारों को बैचलर डिग्री या अन्य योग्यता जैसे कि सैन्य अनुभव होने पर भी विचार करेगा. उम्मीदवारों को भुगतान किया जाएगा. इसके साथ ही उम्मीदवार नासा के साथ जुड़े हैं या नहीं, इसके आधार पर वेतन के अलग-अलग स्तर हैं.
नासा इस प्रोग्राम के जरिए मिशन में आने वाली दिक्कतों के बारे में समझना चाहता है, ताकि चंद्रमा और अंतरिक्ष पर किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. उम्मीदवारों को इस खास प्रोग्राम के लिए आइसोलेट होने के लिए मनोवैज्ञानिक प्रभावों के बारे भी सिखाया जाएगा. आपको बता दें कि 2024 तक चंद्रमा पर मनुष्यों को पहुंचाने के प्रयासों में नासा लगा हुआ है.