May 4, 2024

यूक्रेन-रूस संकट पर भारत के रुख को लेकर शशि थरूर ने कहा- हम मुश्किल स्थिति में हैं

नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 45 दिनों से युद्ध (Russia-Ukraine War) जारी है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोक सभा सदस्य शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि यूक्रेन-रूस संघर्ष पर भारत अपने कूटनीतिक रुख पर बातचीत करने में बहुत ‘जटिल और चुनौतीपूर्ण दौर’ से गुजरा है. उन्होंने कहा कि अन्य देशों के साथ उसके कई हितों के कारण वह ‘एक तरह से मुश्किल स्थिति में है, जिसमें छोटी-सी गलती के भी बहुत बुरे परिणाम हो सकते हैं.’ शशि थरूर ‘यूक्रेन अनकही (झलकियां)’ पर तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

सिद्धांतों को दोहराने में अधिक मुखर रहे हैं : शशि थरूर

शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा, ‘भारत, यूक्रेन-रूस संकट पर अपने रुख पर बातचीत में बहुत जटिल और चुनौतीपूर्ण दौर से गुजरा है. इसमें कोई शक नहीं है कि भारत अपने पहले ही बयान में ऐसा कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं दिखा था जिससे रूस को परेशानी होती.’ थरूर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की इस सप्ताह भारत की संभावित यात्रा पर कहा, ‘उनके पास बचाव के लिए कठिन वजह होगी और मुझे भरोसा है कि नई दिल्ली में वह जो बातचीत करने जा रहे हैं, वह काफी दिलचस्प होगी.’

सिद्धांतों को दोहराने में अधिक मुखर रहा है भारत: थरूर

संघर्ष पर भारत के रुख के बारे में कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र में (यूक्रेन संकट पर) मतदान से अनुपस्थित रहते हुए अपने बयानों में हम अपने सिद्धांतों को दोहराने में अधिक मुखर रहे हैं और हमारी कूटनीति ने उन विविध हितों को ध्यान में रखा है, जिनकी हमें देखभाल करनी है.’ उन्होंने कहा, ‘हम क्वाड के सदस्य हैं और हम नहीं चाहते कि अमेरिका हिंद-प्रशांत से अपनी नजर हटाए और पूरी तरह यूरोप पर ध्यान केंद्रित करे.’

छोटी सी गलती के हो सकते हैं बुरे परिणाम: शशि थरूर

शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा, ‘यूक्रेन से हमें पहले कुछ सप्ताहों में 23,000 भारतीय नागरिकों को निकालना पड़ा, जिनमें ज्यादातर छात्र थे. इसलिए, इन सभी हितों के कारण हम मुश्किल स्थिति में हैं, जिसमें छोटी-सी गलती के भी बुरे परिणाम हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रेग्नेंट सोनम कपूर को इन तस्वीरों के लिए किया जा रहा था ट्रोल
Next post BJP नेता ने ‘हलाल मीट’ को बताया आर्थिक जेहाद
error: Content is protected !!