चलती ट्रेन से चावल की बोरी चुराने वाले आधा दर्जन पकड़ाए
बिलासपुर. नैला स्टेशन पर तैनात आरक्षक द्वारा गाड़ी संख्या BCN/BT Ex STBD-BT चावल रैक के शाम 7 .21 बजे आगमन पर गॉर्ड ब्रेक से 15 वैगन का दरवाजा खुला होने की सूचना चाम्पा पोस्ट को मिली। सूचना पर रेसुब पोस्ट चाम्पा के अधिकारी व स्टाफ द्वारा तत्काल ट्रैक सर्च करते हुए गाड़ी के last stoppage लटिया केबिन के पास पहुंचे जहां गाड़ी करीबन 24 मिनट ठहरी थी। वहां पहुंचकर सर्चिंग के दौरान किमी नं 694/16ए के समीप एक जूट की बोरी लावारिस हालत में पाए जाने पर उस स्थान पर निगरानी की गई। जहां एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल में 02 जूट की बोरियों को ले जा रहा था तथा अन्य 05 व्यक्तियों को सफेद प्लास्टिक की बोरियों में कुछ वजनी समान ले जाते देखकर घेरकर पकड़ गया। चेक करने पर समस्त बोरियों में उसना चावल पाया गया। पूछताछ में वे संतोजनक जवाब नहीं दे सके।10जुलाई को लटिया केबिन के पास खड़ी मालगाड़ी का दरवाजा खोलकर चावल की बोरियां चोरी करना बताए। इस सम्बंध में अपराध क्रमांक 04/2020 दिनाँक 11.07.2020 धारा 3(a)RP(UP) Act एवं स्थानीयकृत अपराध क्र C3 01(07)2020/BC/RTT Dtd 11.07.2020 दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। कुल जब्त 11 बोरियों में 540 किग्रा उसना चावल अनुमानित कीमत रु.11000/- आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों को दिनाँक 12.07.2020 को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।