चलती बस में महिला के साथ हुई अश्लील हरकत, कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

बड़वानी. न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अंजड अमूल मण्डलोई़ द्वारा अपने आदेश मे आरोपी जयंतीलाल द्वारा महिला के साथ कि गई अश्लील हरकत को गम्भीर मानते हुए उसकी जमानत अर्जी को अस्वीकार कर उसे केंद्रीय जेल बड़वानी भेज दिया। अभियोजन की ओर से पैरवी अकरम मंसूरी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अंजड़ द्वारा की गई। मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बड़वानी द्वारा बताया घटना वाले दिनांक पीडि़त महिला शाम के समय अंजड बस स्टैंड से अपने गाँव जाने के लिए बस में चालक के कैबिन में उसके ठीक पीछे की सीट पर बैठी थी तथा आरोपी बस के बोनट पर बैठा था,बस ग्राम फतयापुर के समीप पहुँची थी तभी आरोपी जयंती ने पीडि़त महिला के साथ अश्लील हरकत की थी, घटना के बाद महिला ने थाना अंजड पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी,पुलिस ने अनुसन्धान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया था।