चाइनीज फूड बेचने वाले रेस्टोरेंट्स के खिलाफ केंद्रीय मंत्री ने शुरू की मुहिम, दिया ये बयान
नई दिल्ली. लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद देश में चीनी सामान के बहिष्कार की कई आवाजें उठी हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान भी सामने आया है. अठावले ने कहा, ‘चाइनीज खाना बेचने वाले रेस्टोरेंट पर बैन लगाया जाना चाहिए. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो चाइनीज खाने का बहिष्कार करें.’
इससे पहले भी कई नेता चीन (China) के खिलाफ बैन लगाने की बात कह चुके हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में केंद्र से कहा था कि चीन के साथ हुए करार पर भारत को फिर से विचार करने की जरूरत है. चीन में जो चीजें बनी हैं, उनका बहिष्कार किया जाए और इसका कोई विकल्प निकाला जाए.
नीतीश ने कहा था कि चीन का सामान सस्ता होता है लेकिन टिकाऊ नहीं होता. उनकी वजह से हमारे देश में कचरा बढ़ रहा है. उनके प्रोडक्ट्स में प्लास्टिक का भी प्रयोग होता है जोकि पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है. नीतीश ने ये भी कहा था कि चीन से जो कोरोना फैला है, वो भी नैचुरल नहीं लगता है. ऐसा माना गया है कि यह रासायनिक लैब से निकला है.