May 4, 2024

‘हिजाब गर्ल’ पर अलकायदा सरगना का आया बयान, पिता ने दिया ऐसा रिएक्शन

आतंकी संगठन अलकायदा ने कर्नाटक में शुरू हुए हिजाब विवाद पर भारत के मुसलमानों को भड़काने की कोशिश की है. अलकायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी (Ayman Al Zawahiri) ने भारत के हिजाब विवाद पर एक वीडियो जारी कर कहा, ‘हमें मूर्तिपूजक हिंदू लोकतंत्र की मृगतृष्णा से छले जाने को रोकना होगा.’

जवाहिरी ने जारी किया  8.43 मिनट का वीडियो

आतंकी संगठन ने 8.43 मिनट की एक वीडियो क्लिप जारी की है. अमेरिकी एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप ने वेरिफिकेशन कर इस वीडियो को सही बताया है. अरबी भाषा में जारी हुई इस वीडियो क्लिप में, SITE इंटेलीजेंस ग्रुप ने अंग्रेजी ‘सबटाइटल’ (अनुवाद) उपलब्ध कराया है. यह ग्रुप श्वेत लोगों की सर्वोच्चता का दावा करने वालों और जिहादी संगठनों की गतिविधियों की ऑनलाइन निगरानी करता है.

SITE की ओर से जारी इस वीडियो क्लिप में जवाहिरी (Ayman Al Zawahiri) कहते हुए दिखता है, ‘हिंदू भारत की सच्चाई सामने लाने और इसके मूर्तिपूजक लोकतंत्र के ढकोसले को बेनकाब करने के लिए अल्लाह उन्हें ईनाम बख्शें.’

‘मूर्तिपूजक हिंदू लोकतंत्र के ढकोसले से बचना होगा’

दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल जवाहिरी (Ayman Al Zawahiri) ने वीडियो में कहा, ‘हमें खुद को घेरे रखने वाले भ्रम को दूर करना होगा. हमें भारत के मूर्तिपूजक हिंदू लोकतंत्र के ढकोसले से छले जाने को अवश्य रोकना होगा, जो कुछ शुरू हुआ है वह मुस्लिमों के दमन का तरीका ही है.’

‘दुनिया में मानवाधिकार नाम की चीज नहीं’ 

भारतीय उपमहाद्वीप के मुसलमानों को संबोधित करते हुए जवाहिरी ने कहा कि उन्हें यह महसूस करना चाहिए कि वास्तविक दुनिया में मानवाधिकार या संविधान का सम्मान या कानून नाम की कोई चीज नहीं है. अलकायदा सरगना ने कहा, ‘यह छल करने की वही साजिश है, जिसका पश्चिमी देशों ने हमारे खिलाफ इस्तेमाल किया है. जिसकी सही प्रकृति फ्रांस, हॉलैंड और स्विटरजरलैंड ने उस वक्त सामने ला दी, जब उन्होंने हिजाब को प्रतिबंधित कर दिया, जबकि सार्वजनिक रूप से निर्वस्त्र होने की इजाजत दे दी.’

‘जो हिजाब पर पाबंदी लगाए, वह इस्लाम का दुश्मन’

जवाहिरी (Ayman Al Zawahiri) ने कहा, ‘इस्लाम का दुश्मन एक है और वही है, जो हिजाब (Hijab) पर पाबंदी लगाता है और इस्लामी शरिया पर हमला करता है. यह इस्लाम पर, इसके मूल सिद्धांत, इसके कानून, इसकी आचार नीति और रीति-रिवाजों पर हमला है.’ चीन से लेकर इस्लामी मुगारेब तक के मुस्लिमों की एकजुटता का आह्वान करते हुए जवाहिरी ने कहा, ‘‘हमें सिर्फ अल्लाह पर भरोसा करना चाहिए और एक दूसरे की सक्रियता से मदद करनी चाहिए.’

जवाहिरी ने कहा, ‘हमें अवश्य समझना चाहिए कि जो सरकारें हम पर थोंप दी गई, खासतौर पर पाकिस्तान और बांग्लादेश में, वे हमें नहीं बचाएंगी, बल्कि वे उन दुश्मनों को बचाएंगी जिन्होंने उन्हें हमसे लड़ने की ताकत दी है.’

कर्नाटक की हिजाब गर्ल मुस्कान खान की तारीफ

जवाहिरी (Ayman Al Zawahiri) ने इस वीडियो में कर्नाटक के हिजाब (Hijab Controversy) विवाद की रोल मॉडल बनकर उभरी छात्रा मुस्कान खान की तारीफ की है. वीडियो में जवाहिरी को एक गजल सुनाते भी देखा जा सकता है, जिसमें अलकायदा सरगना ने कहा कि उसने इसे हमारी मुजाहिद बहनों और उनकी दिलेरी के लिए लिखा है.

मुस्कान के पिता मोहम्मद हुसैन खान ने जवाहिरी के बयान से दूरी बनाते हुए उसे गलत करार दिया है. उन्होंने कहा कि वह और उनके परिवार के सदस्य भारत में शांतिपूर्वक रह रहे हैं.

‘हम यहां भाईचारे के साथ रह रहे’

कर्नाटक के मांडया में मोहम्मद हुसैन खान ने मीडिया से कहा, ‘हम इस (वीडियो) के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. हम नहीं जानते कि वह कौन है. मैंने उसे आज पहली बार देखा. हम यहां प्रेम और भाईचारे के साथ रह रहे हैं.’

जवाहिरी (Ayman Al Zawahiri) की ओर से वीडियो में मुस्कान की तारीफ किये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,‘लोग जो चाहें कह सकते हैं. यह अनावश्यक परेशानी पैदा कर रहा है. हम देश में शांतिपूर्वक रह रहे हैं, हम नहीं चाहते कि वह इस बारे में बात करे क्योंकि वह हमसे जुड़ा नहीं है. यह गलत है, यह हमारे बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश है.’

‘जवाहिरी ने जो कहा, वह गलत है’

उन्होंने कहा कि जवाहिरी ने जो कुछ कहा है, वह गलत है. मुस्कान के पिता ने कहा, ‘वह (मुस्कान) अब भी एक छात्रा है और पढ़ना चाहती है.’ किसी संबंध का पता लगाने के लिए जांच कराने की लोगों के एक वर्ग की ओर से की जा रही मांग के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा ऐसा होने दीजिए. इसके लिए कानून, पुलिस और सरकार है.

‘हिजाब मामले में हमारी आशंका सही निकली’

वहीं, बेंगलुरु में कर्नाटक के गृह मंत्री  ज्ञानेंद्र अरगा ने कहा कि गृह और पुलिस विभाग के अधिकारी घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं. वीडियो में जवाहिरी की ओर से मुस्कान की तारीफ किए जाने पर उन्होंने कहा,‘हम शुरुआत से ही यह कहते आ रहे हैं. कर्नाटक हाई कोर्ट ने भी हिजाब विवाद (Hijab Controversy) पर फैसले के दौरान सुझाव दिया था कि इसके पीछे कुछ अज्ञात तत्वों की संलिप्तता होने की संभावना है. अब यह साबित हो गया है क्योंकि अलकायदा के लोग अब वीडियो जारी कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘चीजें किस तरह से हो रही हैं, उनके बीच क्या संबंध है. इन सभी की पुलिस जांच कर रही है. वह पता लगा लेगी.’ जवाहिरी के बयान की निंदा करते हुए कर्नाटक के उच्चतर शिक्षा मंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने कहा, ‘इससे जुड़े संगठनों और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी समुदाय के (धार्मिक आचरण) खिलाफ कोई कानून नहीं लाई है और वह सिर्फ कानून का पालन कर रही है.

‘देश के मुसलमान जवाहिरी की बात को नहीं मानेंगे’

वहीं, मेघालय के उमियम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि भारतीय मुस्लिम जवाहिरी (Ayman Al Zawahiri) के आह्वान पर ध्यान नहीं देंगे और हिजाब विषय पर कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के बाद इस विवाद में खुद को शामिल नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि देश के मुस्लिम अदालत के फैसले का अनुपालन करेंगे और देश की शिक्षा प्रणाली के मूल सिद्धांतों का सम्मान करते रहेंगे.

बताते चलें कि हिजाब विवाद (Hijab Controversy) कर्नाटक के उडुपी स्थित सरकारी पी यू कॉलेज में जनवरी में शुरू हुआ था, जहां निर्धारित ‘ड्रेस कोड’ का उल्लंघन करते हुए कक्षा में हिजाब पहन कर गईं 6 छात्राओं को बाहर निकाल दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लालू को घेरने अमित शाह ने संसद में गोधरा ट्रेन हादसे का किया जिक्र
Next post अमेरिका ने भारत से कहा-रूस का छोड़ें साथ, नहीं तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत
error: Content is protected !!