January 3, 2020
चालिहा उत्सव में बच्चों ने मचाई धूम
बिलासपुर. भारतीय सिंधु सभा महिला विंग चकरभाटा द्वारा नए साल का आगाज चलिए साहब की धूनी एवं बच्चों के सिंधी कल्चरल प्रोग्राम के साथ किया गया।कार्यक्रम में अतिथि प्रकाश जेसवानी ,विधायक धरमलाल कौशिक कृष्ण कुमार कौशिक पंचायत के बड़ी संख्या में सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में 12 वर्षीय हिमांशु नथानी का सम्मान किया गया जो कलर्स टीवी में टेली फिल्म में मुख्य भूमिका में है जिसका प्रसारण मार्च में किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में सखी सहेली ग्रुप एवं महिला मंडल के सभी सभी बहनों का विशेष सहयोग रहा ।कार्यक्रम का संचालन सपना कलवानी एवं अंजली रो चवानी ने किया सिंधी महिला मंडल से चंदा मतानी ,प्राची सजनानी ,रोशनी आडवाणी ,मयूरी जोतवानी .रिया सजनानी ,उमा पंजवानी ,कविता चावला ,वर्षा कुकरेजा ,कविता वर्मा, मीनू आर्य सखी सहेली ग्रुप से शांति ,अनीता नागबानी, दीपा गोंडवानी, ज्योति मंगतानी ,गीता मलघानी का सहयोग रहा व कंचन जेसवानी जगदीश जिज्ञासी साथ ही कई ने सिंधी गाना में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी व ड्रामा किया गया ।जिसमें धर्म परिवर्तन के विषय में बताया गया किया गया ।अपने धर्म को छोड़कर दूसरे के धर्म को अपनाना या ने अपनी सगी मां को छोड़कर दूसरों को दूसरे की मां को अपना कहना चार्ली उत्सव अथार्त 40 दिनआराधना का विशेष दिन जिसमें हर दिन कई तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं । जिसमें नए साल के उपलक्ष में ईश्वर के प्रति विश्वास और अच्छे कर्मों को करने की प्रेरणा दी गई वह हमेशा सदा आप पर चलकर समाज व देश के लिए कार्य करने के लिए कहा गया।कार्यक्रम के अंत में आरती ,पल्लो व प्रसाद वितरण हुआ।