May 10, 2024

विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव में युवाओं ने उत्साह से लिया भाग

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युवाओं की प्रतिभा को आगे लाने और छत्तीसगढ़ की लोक कला एवं संस्कृति, परम्परा को प्रोत्साहन देने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा इस कड़ी में जिले के बिल्हा, तखतपुर, मस्तूरी में विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किये गये। जिसमें 18 विधाओं में सांस्कृृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर उत्साह से भाग लिया।  युवा महोत्सव में एकल एवं सामुहिक गायन, वादन, नृत्य, भौंरा चालन, गेड़ी दौड़, खो-खो, कबड्डी, फुगड़ी, सुआ, ददरियां, बांस गीत, सेवा गीत, जंवारा, भोजली, कर्मा गीत, पंथी, पंडवानी, भरथरी, कतकली, गेड़ी, भौंरा, तबला वादन, मादर वादन सहित छत्तीसगढ़ी संस्कृति से रंगे हुए कलाओं का प्रदर्शन युवाओं ने किया। बिल्हा विकासखण्ड में युवा महोत्सव अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में लोकगीत में प्रथम वंदिता साहू, द्वितीय शिवकुमार यादव, तृतीय ज्योति यादव, शास्त्रीय गायन में प्रथम मिथलेश, लोक नृत्य में प्रथम धर्मेन्द्र रात्रे एवं साथी पंथी नृत्य के लिए, द्वितीय प्रेम उपाध्याय एवं साथी बस्तरिया नृत्य के लिए एवं तृतीय किरण साहू एवं साथी सुआ नृत्य के लिए, कत्थक नृत्य में प्रथम ओजस्विता रायल, द्वितीय गणेश बरगाह, तबला वादन में प्रथम नारायण बरगाह, द्वितीय सुरजीत सिंह, तृतीय आकाश धुरी, बांसुरी वादन में प्रथम सेभ्यकुमार साहू, द्वितीय राघव दिक्षित, मांदर वादन में प्रथम रोशनी मानिकपुरी एवं तात्कालिक भाषण में वेद प्रकाश निषाद विजयी रहे। कबड्डी में पासीद बिल्हा की टीम विजेता और शा.उ.मा. शाला लखराम की टीम उपविजेता रही। खो-खो में साईंस कालेज बिलासपुर की टीम विजेता एवं शा.उ.मा.शाला की टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार फुगड़ी बालिका वर्ग में शीतला केंवट प्रथम, गेड़ी बालक वर्ग में ब्रम्हा धीवर प्रथम एवं द्वितीय नंदलाल पटेल, भौंरा बालिका वर्ग में किरण साहू प्रथम एवं खुशी विजय द्वितीय रही। चित्रकला बालिका वर्ग में हर्षिका साहू प्रथम एवं द्वितीय अंजली श्रीवास एवं बालक वर्ग में प्रथम घनश्याम एवं हरिहर सिंह राजपूत द्वितीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों के हाथों स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक संचालक शिक्षा संदीप चोपड़े थे। अध्यक्षता आरएस राठौर विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आरोपी को 6 माह 6 दिन का कारावास एवं 5000 रूपये जुर्माना
Next post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
error: Content is protected !!