May 10, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

नेशनल लोक अदालत में 11 दिसम्बर को 67 खण्डपीठों में होगा प्रकरणों का निराकरण :  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में 11 दिसम्बर 2021 को बिलासपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें न्यायालयों में लंबित ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इस बार हाईब्रिड लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पक्षकार न्यायालय में उपस्थित होकर एवं वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपसी सहमति से मामलों का निराकरण करा सकंेगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के अध्यक्ष, जिला न्यायाधीश श्रीमती सुषमा सावंत के मार्गदर्शन पर डाॅ. सुमित कुमार सोनी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित सभी न्यायाधीश की तालुका न्यायालय पेण्ड्रा, मरवाही, बिल्हा, तखतपुर, कोटा के कुल-27 खण्डपीठ, परिवार न्यायालय की 01 खण्डपीठ, जनोपयोगी स्थायी लोक अदालत की 01 खण्डपीठ, श्रम न्यायालय की 01 खण्डपीठ, किशोर न्याय बोर्ड की 01 खण्डपीठ का गठन किया गया था तथा जिला बिलासपुर के राजस्व न्यायालय की 28 खण्डपीठ एवं जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के राजस्व न्यायालय की 8 खण्डपीठ इस प्रकार कुल-67 खण्डपीठ का गठन किया गया है।
उक्त नेशनल लोक अदालत में अपराधिक शमनीय प्रकरण, धारा-138 एनआई एक्ट, चेकों के अनादरण संबंधी प्रकरण, बैंक वसूली के प्रकरण, दावा प्रकरण, पारिवारिक प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, भू-अर्जन संबंधी प्रकरण तथा बिजली एवं पानी के भुगतान संबंधी प्रकरण, राजस्व प्रकरण, व्यवहार वाद प्रकरण एवं अन्य लंबित एवं विवाद पूर्व प्रकरण (प्री-लिटिगेशन) प्रकरण विषयों का निपटारा किया जाएगा।

राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां 29 दिसम्बर तक आमंत्रित : कार्यालय विकास आयुक्त भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार योजना वर्ष 2019 के लिए छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड एच-2/117 पानी टंकी के पास, नर्मदा नगर बिलासपुर में हस्तशिल्प प्रविष्टियां अब 29 दिसम्बर 2021 तक जमा की जा सकती है। निर्धारित फार्म कार्यालय छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड, बिलासपुर से निःशुल्क उपलब्ध है। निर्धारित दिवस तक आवेदन फार्म एवं उत्कृष्ट कलाकृतियां कार्यालय में जमा किये जा सकते है। इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। चयनित शिल्पी को 1 लाख रूपए नगद, स्मृति चिन्ह, शाॅल एवं श्रीफल और प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। जिले के हस्तशिल्प के शिल्पकारों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस पुरस्कार योजना के लिए अपनी प्रवृष्टियां निर्धारित अवधि के अंदर जमा करें।

पेड न्यूज पर निगरानी के लिए मीडिया प्रकोष्ठ का गठन : नगर पालिका उप निर्वाचन 2021 अंतर्गत जिले की नगर पालिक निगम बिलासपुर के वार्ड क्र. 29 में होने वाले पार्षद पद के उप चुनाव में मीडिया प्रमाणन एवं पेड न्यूज के प्रकरणों की निगरानी हेतु जिला स्तरीय मीडिया प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। गठित जिला स्तरीय मीडिया प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी संयुक्त संचालक जनसंपर्क बिलासपुर होंगे। सहायक संचालक जनसंपर्क श्रीमती नीलिमा अग्रवाल एवं सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी पी.दासरथी सदस्य होंगे। गठित मीडिया प्रकोष्ठ उप निर्वाचन के मतदान की तिथि 20 दिसम्बर तक मीडिया में प्रकाशित एवं प्रसारित होने वाले सभी समाचारों पर निगरानी रखेगा तथा यदि कोई संभावित पेड न्यूज का मामला पाया जाये तो उसकी जांच हेतु जिला स्तर पर गठित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के समक्ष रखेगा। कमेटी द्वारा जांच के पश्चात पेड न्यूज का मामला पाये जाने पर मीडिया के प्रचलित विज्ञापन दर के आधार पर व्यय का आंकलन कर संबंधित अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव में युवाओं ने उत्साह से लिया भाग
Next post नगरीय निकाय चुनाव 2021 का घोषणा पत्र कांग्रेस ने किया जारी
error: Content is protected !!