चीन के लिए आई एक और बुरी खबर, अर्थव्यवस्था को लग सकता है तगड़ा झटका
वॉशिंगटन. कोरोना की मार झेल रहे चीन के लिए विश्व बैंक (World Bank) की तरफ से एक परेशान करने वाली खबर आई है. विश्व बैंक ने अनुमान जाहिर किया है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण इस साल चीन तथा अन्य पूर्वी एशियाई देशों में अर्थव्यवस्था (Economy) की रफ्तार बहुत धीमी रहने वाली है जिससे लाखों लोग गरीबी की ओर चले जाएंगे. बैंक ने सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह आंशका व्यक्त की है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि क्षेत्र में इस वर्ष विकास की रफ्तार 2.1% रह सकती है जो 2019 में 5.8% थी. बैंक का अनुमान है कि 1.1 करोड़ से अधिक संख्या में लोग गरीबी के दायरे में आ जाएंगे. यह अनुमान पहले के उस अनुमान के विपरित है जिसमें कहा गया था कि इस वर्ष विकास दर पर्याप्त रहेगी और 3.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ जाएंगे. इसमें कहा गया है कि चीन की विकास दर भी पिछले साल की 6.1 फीसदी से घटकर इस साल 2.3 फीसदी रह जाएगी.