चुनाव की वजह से दिल्ली में हिंसा फैलाई गई, हमारी पार्टी को हिंसा से नुकसान ही होगा: केजरीवाल

नई दिल्लीनागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर दिल्ली में कई इलाकों में होने वाले हिंसक प्रदर्शन पर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विपक्ष पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए विपक्षी दल के लोग दिल्ली का माहौल खराब करने में लगे हैं. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनावों में भी त्रिलोक पुरी और बवाना में ऐसी हिंसा करवाई गई थी. दिल्ली के सीएम ने कहा कि जिसको दंगों से फायदा होता है वही दंगे कराता है. उन्होंने कहा कि कहा कि हमारी पार्टी को तो दंगों से नुकसान ही होगा. 

विपक्ष फैला रहा है हिंसा
केजरीवाल ने कहा, ‘हर व्यक्ति को प्रदर्शन करने का अधिकार हैं. लेकिन प्रदर्शन संविधान के दायरे में और अहिंसात्मक रूप से होने चाहिए. किसी को भी हिंसा की इजाजत नहीं दी जा सकती है.इस जब यह साफ हो चुका है आम आदमी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत से जीतने वाली है. ऐसे में जानबूझकर विपक्ष द्वारा दिल्ली में जगह जगह हिंसा फैलाई जा रही है. पहले भी यह लोग ऐसा कर चुके हैं. आज भी दिल्ली के अमन चैन को खराब करने की कोशिश की जा रही है.’

केजरीवाल दिल्ली में विपक्षी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा , ‘ऐसे दंगे वो लोग करा रहे हैं जिनको विधानसभा चुनावों हार जाने का अंदेशा है. मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं ऐसे लोगों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दें.किसी भी तरह से हमें दिल्ली की शांति भंग नहीं होने देनी है. हमें इस किस्म की सभी हरकतों का जवाब आने वाले चुनावों में देना है. आम आदमी पार्टी दंगे क्यों कराएगी? आम आदमी पार्टी को इससे क्या फायदा होगा? जाहिर सी बात है जिससे इसको फायदा होगा वही ऐसे दंगे करवा रहे है’

अरविंद केजरीवाल से जब पूछा गया कि आपके आरोपों का कोई आधार भी है? इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा, ‘सब जानते हैं, इस देश में दंगे कौन करा सकता है और किसकी ताकत है दंगे कराने की यह मुझे कहने की जरूरत नहीं है.’  आप विधायक अमानुल्ला पर दंगों के आरोपों पर केजरीवाल ने कहा कि जो विपक्ष आरोप लगा रहा है वही जानता है कि दिल्ली में दंगे कौन करा रहा है.


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!