चेन्नई एवं बिलासपुर के मध्य सिर्फ 01 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा

बिलासपुर. रेल प्रशासन के द्वारा चेन्नई एवं बिलासपुर के मध्य यात्रियों की अतिरिक्त भींड़ एवं प्रतीक्षा सूची को कम करने व यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से चन्नई एवं बिलासपुर के मघ्य सिर्फ 01 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह स्पेशल एक तरफ ही चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन चन्नई से बिलासपुर के लिए दिनांक 27 दिसम्बर , 2019 (श् ाक्रवार) को 06042 नम्बर के साथ चल कर दिनाक 29 दिसम्बर, 2019  (रविवार) को बिलसापुर पहुचेगी।  यह स्पेशल ट्रेन चन्नई से 14.40 बजे रवाना होकर गुन्टूर 17.03 बजे, नेल्लूर 17.28 बजे, विजयवाडा 21.15 बजे पहुंचकर 21.25 बजे रवाना होकर वरंगल 00.23 बजे, मंचिर्याल 02.53 बजे, सिरपुर कागजनगर 03.43 बजे, बल्हारशाह 05.10 बजे, नागभीड 06.58 बजे, अर्जुनी 07.48 बजे, सोनडाड 08.18 बजे, गोंदिया 09.20 बजे पहुचकर 09.30 बजे रवाना, राजनांदगांव 10.58 बजे पहुचकर 11.00 बजे रवाना होगी। दुर्ग 11.58/12.00 बजे, रायपुर 12.40/12.50 बजे एवं बिलासपुर 14.30 बजे पहुंचेगी। इस गाडी में 2 पावरकार , 05 द्वितीय श्रेणी, 10 स्लीपर सहित कुल 17 कोच रहेगी।

नान-इंटरलाकिंग कार्य,कई ट्रेनें प्रभावित : रेलवे प्रशासन  द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत चक्रधरपुर-राउरकेला सेक्शन में तीसरी एवं चौथी लाइन से जोडने हेतु नान-इंटरलाकिंग का कार्य दिनांक 25 से 26 दिसम्बर 2019 तक किया जा रहा है। इसलिये कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन 25 से 26  दिसम्बर 2019 तक प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
रदद होने वाली गाडियां :-
1) गाडी संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर एवं 58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर दिनांक 25 दिसम्बर 2019 को मध्य रद््द रहेगी।
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां :-
1) दिनांक 25 दिसम्बर, 2019 को ईतवारी से चलने वाली 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर राउरकेला में समाप्त होगी। यह गाडी टाटानगर एवं राउरकेला के बीच रदद रहेगी।
2) दिनांक 26 दिसम्बर, 2019 को टाटानगर से चलने वाली 58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर को राउरकेला से शुरू होगी।
देरी से चलने वाली गाडियां :-
1) दिनांक 26 दिसम्बर, 2019 को राजेन्द्रनगर से चलने वाली 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को 05 घंटे 25 मिनिट देरी से रवाना होगी।
2) दिनांक 27 दिसम्बर, 2019 को हावडा से चलने वाली 12262 हावडा-मुम्बई एक्सप्रेस 02 घंटे 35 मिनिट देरी से रवाना होगी।
3) दिनांक 26 दिसम्बर, 2019 को मुम्बई से चलने वाली 12261 मुम्बई-हावडा एक्सप्रेस को 01 घंटे देरी से रवाना होगी।
4) दिनांक 26 दिसम्बर, 2019 को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस को 05 घंटे 20 मिनिट देरी से रवाना होगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां :-
1) दिनांक 26 दिसम्बर 2019 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18477 पूरी-हरिद्वार उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटक-अंगुल-सारसुगुडा होकर चलेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!