चोरी की बाइक के लिए ग्राहक तलाश रहा आरोपी सपड़ाया

बिलासपुर.सकरी पुलिस को मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने में कामयाबी मिली है। चोर चोरी की बाइक को सकरी में खपाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसी दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी के मामले को सुलझाने में जुटी पुलिस ने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया था ,वहीं घटनास्थल के आसपास भी लगातार निगरानी की जा रही थी ।सकरी पुलिस को मुखबिर से पता चला की शांति नगर सकरी में रहने वाला विकास यादव अपने घर पर एक चोरी का मोटरसाइकिल रखा हुआ है जिसे वह बेचने के लिए इन दिनों ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पाकर हमराह टीम मौके पर पहुंची और विकास यादव बजरंग मोहल्ला शांति नगर सकरी निवासी के पास से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 04 के एन 9287 बरामद किया। विकास वाहन के कागजात नहीं पेश कर पाया। पूछताछ में उसने बताया कि यह बाइक उसने ग्राम भैंसो थाना पामगढ़ से चोरी किया था ,जिसे उसने सकरी में छुपा कर रखा था ।पुलिस ने विकास यादव के पास से करीब ₹30,000 कीमती मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है, इसके मालिक की तलाश की जा रही है वही चोर को जेल भेज दिया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!