चोरी के 8 प्रकरणों में तीन अपचारी बालक गिरफ्तार,लाखों के माल बरामद

बिलासपुर. सरकण्डा थाना क्षेत्र में लगातार हुए चोरी के मामलों में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।चोरी के 8 प्रकरणों में पुलिस ने तीन अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया है।वही पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पांच लाख का माल बरामद किया है।बीते 24 सितंबर को राजकिशोर नगर स्थित यश सुपर बाजार और मोपका के सेनेटरी दुकान में चोरी की वारदात हुई थी। इस दौरान यश सुपर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला, कि चोर डक्ट कुलर के रास्ते से दुकान में घुसा था। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को नाबालिग चोर की शक्ल नजर आई जो रात करीब 2 बजे कूलर के डक्टिंग के रास्ते से दुकान में घुसा और चोरी कर चला गया।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी शिनाख्त आदतन अटल आवास निवासी के रूप में हुई। जो महासमुंद भाग गया था। जिसके बाद टीम ने बागबाहरा महासमुंद में दबिश देकर नाबालिग चोर को धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपने दो और नाबालिक साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूल ली । उन्होंने बताया कि यश बाजार के साथ कुल 4 स्थानों में उन्होंने चोरी की थी। जिसमें से तोरवा थाना क्षेत्र में दो और सिटी कोतवाली क्षेत्र में दो स्थानों पर चोरी करने की बात नाबालिक चोरों ने कबूल की है। इन लोगों के पास से 3 मोटरसाइकिल, एक लैपटॉप, सोने चांदी के जेवर ,मोबाइल फोन और करीब 8000 रु नगद जब किया गया है इस तरह कुल मिलाकर नाबालिक चोरों से पुलिस ने 5 लाख रुपए की जब्ती बनाई है ।