May 3, 2024

 संभाग स्तरीय योग शिविर में मंत्री  कवासी लखमा शामिल हुए

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा संचालित बस्तर संभाग सात दिवसीय संभाग स्तरीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सुकमा विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के मान. मंत्री कवासी लखमा मुख्य आतिथ्य में तथा योग आयोग अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा की अध्यक्षता एंव छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी राजेश नारा जी के विशिष्ट आथित्य मे । “योग भवन” वर्किंग वुमेन हॉस्टल वी.आई. पी. रोड फुण्डहर रायपुर में किया गया।
संभागवार योग प्रशिक्षण शिविर अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर संभाग के सफल आयोजन के पश्चात बस्तर संभाग सात दिवसीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनाँक 07 से 13 जुलाई 2023 तक किया जा रहा है जिसमें बस्तर संभाग के समस्त जिलो से लगभग 150 प्रतिभागी सम्मिलित है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर माननीय मंत्री  लखमा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग प्राचीन एवं ऋषि मुनियों की देन है छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा बस्तर क्षेत्र के लोगों को योग से जोड़ते हुए स्वस्थ रखने का प्रयास बहुत ही सराहनीय है । मुख्यमंत्री भुपेश बघेल  के प्रेरणा से निरंतर प्रदेश में स्वास्थ्य के प्रति महाअभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग के मान. सदस्य  रविंद्र सिंह एवं राजेश नारा, एम एल पाण्डेय सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग, डॉ गजेंद्र अधिकारी यूनिसेफ संस्थान, डॉ मृत्युंजय राठौर एम्स रायपुर, डॉ कप्तान सिंह प्रोफेसर रावतपुर सरकार विवि, रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, छबि राम साहू, सी एल सोनवानी, लच्छू राम निषाद, राजू शर्मा अनिल चदेल केशव गोरख कर्ण सिंह सहित आयोग के सभी योग प्रशिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी व योग साधकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बंगाल में हिंसा जारी, एक दूसरे पर आरोप लगा रहे राजनीतिक दल
Next post सूर्यवंशी समाज शिक्षा के प्रति काॅफी जागरूक है: शैलेष पाण्डेय
error: Content is protected !!