May 19, 2024

सूर्यवंशी समाज शिक्षा के प्रति काॅफी जागरूक है: शैलेष पाण्डेय

सूर्यवंशी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
10वीं, 12वीं में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण छात्र-छात्रायें, खिलाड़ी व कोच सम्मानित

बिलासपुर. वार्ड क्र.36 सूर्यवंशी भवन जूना बिलासपुर शाखा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विधायक शैलेष पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर व द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूवात की। विशिष्ट अतिथि अखिलेश गुप्ता (बंटी) एल्डरमैन न.पा.नि. बिलासपुर, पार्षद रामा बघेल, अध्यक्षता जिला सूर्यवंशी समाज (शहर) बिलासपुर के अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ खरे ने भी पूजा-अर्चन की। समाज की वरिष्ठ सामाजिक महिला व सामाजिक बंधुओं ने नगर विधायक को पुष्प गुच्छ देकर कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए सादर अभिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नगर विधायक ने प्रतिभावान विद्यार्थियों, राष्ट्रीय खिलाड़ी व एन.आई.एस.कोच को सम्मान पत्र एवं शील्ड देकर उनका उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि नगर विधायक  शैलेष पाण्डेय ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि किसी भी समाज के विकास का माध्यम शिक्षा होता है, जिस समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता होती है, उस समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने आगे कहा कि सूर्यवंशी समाज के कार्यक्रमों में मैं विधायक के रूप में अनेकों बार शामिल होता रहा हूँ। यह समाज शिक्ष के प्रति काॅफी जागरूक है और विशेषकर लड़कियाँ काॅफी प्रतिभावान है। समाज के द्वारा सामाजिक भवन के विस्तार के लिए राशि की माँग की गई, जिस पर विधायक शैलेष पाण्डेय ने जूना बिलासपुर सूर्यवंशी समाज भवन के द्वितीय तल के निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रूपये देने की घोषणा की गई है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश राजगीर, सूरज राजगीर, अजय सूर्यवंशी (एन.आई.एस.कोच), रमेश सूर्यवंशी, छोटेलाल जायसवाल, कृष्णा कुलपहाड़ी के अलावा श्रीमती लहुराबाई सूर्यवंशी, श्रीमती उमा राजगीर, श्रीमती श्यामा सूर्यवंशी, श्रीमती पूजा खरे, श्रीमती लीलावती सूर्यवंशी, श्रीमती सावित्री राजगीर, श्रीमती भगवती राजगीर सहित अनेक सामाजिक महिलायें व सामाजिक बंधु भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मेें सामाजिक गण के साथ महिलाओं व समाज की युवतियों ने नगर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय के साथ एल्डरमैन श्री अखिलेश गुप्ता व अध्यक्ष श्री त्रिलोकीनाथ खरे को श्रीफल, शाल व पुष्प गुच्छ के साथ स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post  संभाग स्तरीय योग शिविर में मंत्री  कवासी लखमा शामिल हुए
Next post एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने पहना ब्रेकथ्रू परफ़ॉर्मर ऑफ द ईयर का ताज!
error: Content is protected !!