December 11, 2019
छठ घाट से महिला ने लगाई छलांग युवक ने बचाई जान

बिलासपुर. बुधवार की शाम थाना सरकण्डा पुलिस को सूचना मिली, कि सरकंडा के छठघाट में अरपा नदी में बने पुल से एक महिला ने कुदकर आत्महत्या देने की कोशिश की है। थाना प्रभारी सरकंडा जेपी गुप्ता की अगुवाई में पुलिस की टीम छठघाट पहुंची, और रेस्क्यू कर उसे सकुशल नदी से बाहर निकाला, उसकी पहचान श्यामा यादव पति दिलहरण यादव के रूप में हुई, जो हेमूनगर तोरवा की रहने वाली है। पूछताछ में उसने बताया, कि वह बीमारी से परेशान थी, इसी वजह से उसने पुल से कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की थी।