May 2, 2024

कृष्ण कुंज : एक एकड़ भूमि पर लगेंगे बरगद, पीपल, कदम के पौधे

बिलासपुर. छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृष्ण जन्माष्टमी के दिन एक एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण कर कृष्ण कुंज बनाये जाने की घोषणा की कहा कि इसमें बड़े पेमाने पर बरगद,पीपल,नीम, कदम्ब के वृक्ष लगावे जावेंगे। उनकी इस घोषणा पर छतीसगढ़ जंगल मितान के अध्यक्ष अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी ने उन्हें बधाई दी और कह की यह एक पुनीत कार्य है। सभी लोग वृक्षारोपण के कार्य से जुड़े बाजपेयी पिछले 27 वर्षों से वृक्षारोपण का कार्य अपनी जंगल मितान की टीम के साथ लगातार कर रहें है।


आज टीम के द्वारा रोपित पौध विशाल वृक्षों के रूप में तैयार हो गए। यह कार्य जंगल मितान की टीम अनवरत करती रहेगी। श्री बाजपेयी ने कहा कि इस पुनीत कार्य हेतु वे मुख्यमंत्री के माध्यम से शासन को जंगल मितान परिसर में एक एकड़ जमीन देना चाहते है जिसका उपयोग वृक्षारोपण हेतु किया जावे व उस एक एकड़ भूमि में कृष्ण कुंज बनाया जावे। अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी, अध्यक्ष छतीसगढ जंगल मितान,ब्राण्ड अम्बेडकर नगर निगम बिलासपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जेल में तैनात महिला गार्ड को कैदी ने प्यार के जाल में फंसाकर हुआ फरार
Next post पिता के विरोध के बाद भी नहीं बदला रोहित का एक्टर बनने का सपना
error: Content is protected !!