छत्तीसगढ़ी में दी गई यातायात नियमों की जानकारी

बिलासपुर. रेंज के पुलिस महानिरीक्षक  दीपांशु काबरा द्वारा विगत दिनों पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  प्रशांत अग्रवाल की उपस्थिति में यातायात के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं सहायक उपनिरीक्षक से निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर बिलासपुर की यातायात व्यवस्था में सुधार किए जाने एवं जन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को दुर्घटनाओं के कारण व उससे बचाव की जानकारी दिए जाने निर्देशित किया गया था। साथ ही दिनांक 14 फरवरी 2020 को आहूत सड़क सुरक्षा के लिए गठित संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक में यातायात शिक्षा एवं जन जागरूकता हेतु लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने एजेंडा अनुसार नियत किया गया है।इस तारतम्य में दिनांक 15 फरवरी 2020 को पुलिस अधीक्षक श्री्ी प्रशांत अग्रवाल के मार्ग निर्देशन पर यातायात पुलिस बिलासपुर की जिला रोड सेफ्टी सेल की टीम द्वारा रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आयुर्वेद ग्राम लखाराम में स्थानीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रश्मि जीतपुरे के समन्वय एवं ग्राम पंचायत लखराम के सहयोग से यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम लखराम के बाजार चौक में किया गया। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रोहित बघेल ने बताया कि ग्राम लखराम की स्थानीय ग्रामीण महिला पुरुष बुजुर्ग एवं स्कूली बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोगों को *”छत्तीसगढ़ी” में यातायात नियमों की जानकारी सरल एवं मनोरंजक ढंग से दी गई।जिसके अनुसार सड़क में शामिल होने व सड़क पार करने के नियम सड़क पर पैदल एवं वाहन चलाने के नियम दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण एवं उनसे बचाव के उपाय सिग्नल सिस्टम, मोटर व्हीकल एक्ट तथा गुड सेमी रिटर्न (नेक इंसान) सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करने वालों के लिए संरक्षण संबंधी बनाए कानून की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रश्मि जीतपुर , वर्तमान ग्राम सरपंच श्रीमती बबीता वर्मा, पूर्व सरपंच श्री देवांगन, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल एवं शासकीय स्कूल के बच्चे एवं शिक्षक गण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।इस यातायात जागरूकता कार्यक्रम में जिला रोड सेफ्टी सेल के सहायक उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे, आरक्षक शैलेंद्र सिंह, रोशन खेल एवं सैनिक शत्रुघ्न साहू द्वारा उपयोगी जानकारी दी गई।यातायात नियमों से जुड़े प्रश्न का सही जवाब दिए जाने पर बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया।
यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में भी जिला रोड सेफ्टी सेल की टीम द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों तहसील क्षेत्रों में लगातार ऐसे यातायत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!