छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी ने सीएम को लिखा पत्र, कहा-कॉलेज के छात्रों को दे जनरल प्रमोशन
बिलासपुर. कोरोना महामारी पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी बहुत तेजी से अपने पैर पसार रही है और छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं रहा है ऐसे में जहां इसके रोकथाम के लिए एकमात्र उपाय सामाजिक दूरी को ही कारगर माना गया है जिसके फलस्वरूप देशव्यापी लॉक डाउन जारी है और इसी के तहत छत्तीसगढ़ में भी मार्च से ही महाविद्यालय को बंद कर दिया गया है जो कि अत्यंत आवश्यक भी है. ऐसे में छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर सत्र 2019-20 के तहत मुख्य परीक्षाओं के लिए तय समय भी निकला जा रहा है और यह स्थिति कब तक सामान्य होगी यह कहना भी कठिन प्रतीत हो रहा है इन परिस्थितियों में प्रदेश के महाविद्यालयों में अध्ययनरत लाखों छात्र-छात्राओं को अपने शैक्षणिक भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही है. अतः महोदय उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी अपने निम्नांकित तीन बिंदुओं में मांग करती है जिस पर तत्काल निर्णय लेते हुए सभी छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक भविष्य को सुरक्षित करने की महान कृपा करें l
1. परीक्षाएं सिर्फ स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के लिए आयोजित हो
2. स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के सभी छात्र छात्राओं को अगली कक्षाओं में “जनरल प्रमोशन” द्वारा प्रवेश दिया जाए
3. उपरोक्त प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को “जनरल प्रमोशन” में दिए गए अंकों का आधार उनके द्वारा पूर्व में दी गई दो मुख्य परीक्षा या बोर्ड परीक्षा हो