May 6, 2024

आम जनता के साथ त्रिलोक-स्मृति श्रीवास ने बेलतरा व बिलासपुर से उम्मीवारी को लेकर कांग्रेस भवन में जमा किया आवेदन

बिलासपुर. बेलतरा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता त्रिलोक श्रीवास व उनकी पत्नी स्मृति श्रीवास आज कांग्रेस भवन में आम जनता के साथ बिलासपुर और बेलतरा की उम्मीदवारी को लेकर ब्लॉक अध्यक्षों के समक्ष अपना आवेदन जमा किया। मीडिया से चर्चा करते हुए त्रिलोक ने कहा कि जनता मेरे समर्थन में हैं मैं भीड़ एकत्र करके नहीं लाया हू, लोग मेरे साथ खुद चलकर आये हैं। कांग्रेस आला कमान द्वारा मुझे टिकिट प्रदान किया जाता है तो लगभग 15 हजार जनता के साथ मंै नामांकन फार्म जमा करने जरूर आऊंगा।

लोकसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने आज अपने हजारों सहयोगियों के साथ बेलतरा विधानसभा एवं बिलासपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हेतु टिकट प्राप्ति हेतु जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के भवन में जाकर अपना आवेदन प्रस्तुत किया, इस अवसर पर  त्रिलोक चंद श्रीवास् ने कहा कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से वे विगत 30 वर्षों से सक्रिय है, और विगत 25 वर्षों से विगत 5 चुनावों से वह चुनावी तैयारी बेलतरा में कर रहे हैं, उनका स्वाभाविक अधिकार है , विधानसभा चुनाव से कांग्रेस पार्टी हारते आ रही है और त्रिलोक स्वयं में उनका परिवार विगत 30 वर्षों से प्रत्येक चुनाव जीतते आ रहे हैं, बेलतरा में कांग्रेस का झंडा लहराने के लिए त्रिलोक श्रीवास का कांग्रेस उम्मीदवार होना अनिवार्य है, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ बेलतरा और बिलासपुर के हजारों कांग्रेस जन महिला पुरुष वरिष्ठ युवा साथी सभी उपस्थित थे, स्मृति- त्रिलोक श्रीवास् ने भी मांगा बेलतरा से टिकट, इस अवसर पर कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास की पत्नी  भी बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हेतु आवेदन प्रस्तुत की, इस अवसर पर बातचीत में उन्होंने कहा कि वह बेलतरा विधानसभा में लगातार चुनाव जीतने आ रही है ,वर्तमान में वह सबसे बड़े जिला पंचायत क्षेत्र की निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य हैं, जिला योजना समिति के निर्वाचित सदस्य हैं, पूर्व में जनपद सदस्य का चुनाव होने जीता था, जनपद पंचायत बिल्हा कि वह सभापति भी रही है, साथ ही साथ ग्राम पंचायत कोनी की भी सरपंच रही है ,उनकी पहली मांग है कि बेलतरा से त्रिलोक चंद्र श्रीवास को कांग्रेस का टिकट दिया जाए यदि पार्टी महिला को टिकट देना है तो महिला के उम्मीदवार के रूप में उन्होंने अपना आवेदन भी पार्टी के समक्ष प्रस्तुत किया है, त्रिलोक श्रीवास के आवेदन जमा करने के अवसर पर ऐसा लग रहा था मानो बिलासपुर बेलतरा के कार्यकर्ता नामांकन दाखिल करने जा रहे हो हजारों के तादाद में जोस और उत्साह से लबरेज कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आवेदन पत्र जमा की, त्रिलोक श्रीवास वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय है कांग्रेस के जिला प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के पदों पर रह चुके हैं ,और 25 वर्षों से ज्यादा समय से कांग्रेस टिकट की तैयारी कर रहे हैं, बेलतरा क्षेत्र में उनका व्यापक जनाधार है उनकी लोकप्रियता है और दावेदारों में सबसे सशक्त मजबूत और जमीनी पकड़ रखने वाले दावेदार हैं ,यदि पार्टी त्रिलोक श्रीवास या उनकी पत्नी को टिकट देती है तो सीट कांग्रेस की झोली में जाना सुनिश्चित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डीईओ ने अनुकम्पा नियुक्ति के पूर्व मंगाई दावा-आपत्ति
Next post जेपी वर्मा कॉलेज के खेल मैदान की जमीन को बचाने छात्र-छात्राओं का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन
error: Content is protected !!