छत्तीसगढ़ सरकार की सारी योजनायें के केन्द्र में महात्मा गांधी : गिरीश देवांगन
बिलासपुर. शनिवार को कांग्रेस भवन एवं ग्राम सेंदरी सहकारी समिति प्रांगण में आयोजित बैठकों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष खनिज निगम के चेयरमेन गिरीश देवांगन ने कहा कि 15 साल तक किसानों को धोखा देने वाले, बोनस की राशि हड़पने वाले, पूरा धान नहीं खरीदने वाले भाजपा के डाॅ.रमन सिंह और उनके पदाधिकारी आज घड़ियाली आंसु बहा रहे हैं. गिरीश देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ का किसान देख रहा है कि भाजपा का दोहरा चरित्र क्या है.
एक तरफ कांग्रेस से मांग करते है कि घोषणा पत्र के अनुसार 2500/- प्रति क्विंटल पर धान खरीदे, दूसरी तरफ केन्द्र सरकार से शिकायत करते हैं, बीडीओ बनाकर भेजते हैं कि सरकार समर्थन मूल्य 1868/- से अधिक पर धान खरीद रही है. केन्द्र सरकार समर्थन मूल्य से अधिक पर धान खरीदने पर चांवल नहीं खरीदने की धमकी देती है, परेशान करती है, बरदाने उपलब्ध नहीं कराती, ताकि धान खरीदी सुचारू रूप से ना चल सके. राजीव गांधी न्याय योजना के तहत् किसानों को जो सम्मान निधि उपलब्ध कराई जा रही है. उससे भी भाजपा के प्रदेश प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री को तकलीफ होती है.
गिरीश देवांगन ने उपस्थित किसानों से कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बनने के बाद 2500/- क्विंटल में धान खरीदना, कर्जा माफ करना, भूपेश बघेल का बड़ा कदम था. केन्द्र सरकार को भूपेश बघेल के नक़्शे कदम पर चलकर सीख लेनी चाहिए. गिरीश देवांगन ने कहा कि भूपेश बघेल की सभी योजनायें नरवा घुरूवा गरूवा बारी, गोधन न्याय योजना, गौठान आदि सभी कार्यक्रम केन्द्र बिंदुओं में महात्मा गांधी है और उनके ग्राम स्वराज की कल्पना है. ग्राम सेंदरी सहकारी समिति में ही एक पैरी धान और एक रूपये संग्रहण कार्यक्रम देश के किसान आंदोलन के समर्थन में जिला कांग्रेस द्वारा प्रारम्भ किया गया.
इस अवसर पर गिरीश देवांगन के साथ अपेक्स बैंक के चेयरमेन बैजनाथ चंद्राकर, संसदीय सचिव रश्मि सिंह, विधायक शैलेष पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, अटल श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, जिला अध्यक्ष शहर प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, सभापति शेख नजरूद्दीन, विधायक प्रत्याशी राजेन्द्र साहू, राजेन्द्र शुक्ला, दिलीप लहरिया, समिति के अध्यक्ष, प्रबंधक, क्षेत्र के किसान, समिति के सभी संचालक, धर्मेश शर्मा, विनोद साहू, अरविंद शुक्ला, संजय सिंह राजपूत, झगरराम सूर्यवंशी सहित ब्लाक कांग्रेस के सैकड़ों लोग उपस्थित थे. किसानों ने गिरीश देवांगन, रश्मि सिंह, अटल श्रीवास्तव, बैजनाथ चंद्राकर, विजय केशरवानी को एक पैरी धान और एक रूपये की राशि नेताओं को सौंपी. प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे थे. कांग्रेस भवन में नव नियुक्त ब्लाक अध्यक्षों पदभार ग्रहण कराया, फिर सेंदरी के कार्यक्रम में भाग लिया. महापौर के निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट, पार्षद एवं पार्टी पदाधिकारी से मुलाकात की। तत्पष्चात् रायपुर रवाना हो गये. उक्ताशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी.