‘जनता कर्फ्यू’ के दिन कौन सी ट्रेन चलेगी और कौन सी नहीं, यहां जानें क्या है रेलवे का पूरा प्लान


नई दिल्ली. देशभर में ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान रविवार को अधिकतर ट्रेनें ठप रहेंगी. इस संबंध में रेलवे ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 22 तारीख को यानी रविवार के दिन कोई भी ट्रेन कहीं से शुरू नहीं होगी. इसमें मेल एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन शामिल हैं. यह आदेश 21 तारीख की रात 12:00 बजे के बाद से ही लागू हो जाएगा.

रेलवे ने कहा है कि 22 मार्च, रविवार को सिर्फ वही ट्रेन चलती दिखाई देगी, जो 21 मार्च की रात 12:00 बजे के पहले चल चुकी होगी. यानी लंबी दूरी की ट्रेन ही रविवार को चलती दिखाई देगी. देश भर में हर दिन 13000 से ज्यादा पैसेंजर गाड़ियां रेलवे ट्रैक पर दौड़ती हैं. हालांकि, रेलवे बोर्ड की तरफ से सभी जीएम को अपने लिहाज से भी कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं.

अधिकतर ट्रेनों में खान-पान भी बंद रहेगा और पेन्ट्री भी बंद रहेगी. इसके साथ ही आईआरसीटीसी ने स्टेशन पर फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम, जन आहार एंड सेल अगले आदेश तक बंद कर दिए हैं. मानवीय आधार पर कुछ जरूरत पड़ने पर ही ट्रेनों को चलाया जाएगा.

बता दें कि शुक्रवार शाम 4:00 बजे ही ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि मेट्रो और रेल सेवाओं को इस लिहाज से कदम उठाने के लिए कहा गया है जिसके चलते जो पैसेंजर के बीच सोशल डिस्टेंस है, उसको कम से कम 1 मीटर रखा जा सके.

रेलवे के मुताबिक बीते 1 सप्ताह से ट्रेनों की बुकिंग लगातार कम हो रही थी जो कि 60 फ़ीसदी तक गिर गई है. बीते सप्ताह से ही लगातार यात्री गाड़ियों को कम किया जा रहा है और अधिकतर गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है. इसके पीछे मकसद सिर्फ यही है कि ज्यादा पैसेंजर यात्रा न करें.

रेलवे के अनुसार, देश भर में कुल 13 हजार पैसेंजर गाड़ियां चलती हैं. इनमें 3500 मेल एक्सप्रेस ट्रेन हैं, जबकि 8000 पैसेंजर ट्रेनें हैं जो लोकल हैं और कम दूरी पर चलने वाली हैं. हर दिन तकरीबन 2 करोड़ 25 लाख लोग देश भर में सफर करते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी की जनता से अपील के मुताबिक संडे को जनता कर्फ्यू सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक रहेगा. इसे ही ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. सब अर्बन की लोकल ट्रेन में सिर्फ वही चलेंगी जो बेहद जरूरी सामान की आवाजाही के लिए हैं. हालांकि, रेलवे बोर्ड की तरफ से यह कहा गया है कि जरूरत के मुताबिक जोनल मैनेजर यह तय करेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!