जनसंघर्ष समिति के सदस्यों ने हवाई अड्डा निर्माण कार्यों का लिया जायजा


बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति द्वारा चलाया जा रहा अखण्ड धरना आंदोलन 174 दिन राघवेन्द्र राव सभा भवन प्रांगण में जारी रहा। धरने के पश्चात् समिति के सदस्य चकरभाठा स्थित बिलासपुर हवाई अड्डा में 3सी श्रेणी से संबधित निर्माण कार्य की प्रगति देखने के लिए गये। समिति के सदस्यों ने बताया है कि लगभग सभी निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है और शीघ्र ही बिलासपुर हवाई अड्डा 3सी लायसेंस के लिए डी.जी.सी.ए के इन्सपेक्सन हेतु तैयार हो जायेगा।

हवाई पट्टी के दोनों ओर 75 मीटर तक लेबलिंग और मिट्टी कटींग का कार्य पूर्ण हो चुका है। 2800 मीटर लम्बी नई बाउंड्री का कार्य भी लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है और हवाई पट्टी के बायी ओर के क्षेत्र में कुछ कार्य बांकी है। नई बाउंड्री के किनारे डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण का कार्य भी लगभग 75 प्रतिशत पूर्ण है और शेष कार्य का मटेरियल गिर चुका है। एयरपोर्ट के काउंटर विस्तार और एक साथ 80 यात्रियों को जल्दी चेंकिंग कराने के लिए अतिरिक्त काउंटर निर्माण और लाउंज का विस्तार भी लगभग 90 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है।

समिति के सदस्यों ने उम्मीद जताई कि नवम्बर के माह में यह सारे कार्य पूर्ण हो जायेंगे अतः अब डी.जी.सी.ए को इंन्सपेक्सन कर 3सी लायसेंस देने का काम दिसम्बर माह में पूर्ण कर लेना चाहिए। जिससे की नव वर्ष के प्रथम दिन बिलासपुर से उड़ान प्रारंम्भ हो सके। आज के धरना आंदोलन में सभा का संचालन देवेंन्द्र सिंह और आभार प्रदर्शन संतोष पीपलवा द्वारा किया गया। आज के धरना आंदोलन में बद्री यादव, समीर अहमद, केशव गोरख, नरेश यादव, विभूति गौतम, शालिकराम पाण्डेय, राकेश शर्मा, संतोष पीपलवा, अकिल अली, अशोक भण्डारी, मनोज श्रीवास, प्रदीप पाण्डेय आदि उपस्थित हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!