जयराम नगर मोड़ मोहतरा ब्लैक स्पॉट में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम
बिलासपुर.पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के मार्ग निर्देशन पर यातायात पुलिस बिलासपुर की जिला रोड सेफ्टी सेल की टीम द्वारा मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयराम नगर मोड़ मोहतरा ब्लैक स्पॉट के समीप ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में आसपास के ग्राम वासियों को यातायात जन जागरूकता अभियान के तहत यातायात नियमों एवं दुर्घटनाओं से बचाव की जानकारी दी गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा जिले के चिन्हित दुर्घटना जन्म स्थलों पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत जयरामनगर में यातायात की पुलिस की टीम द्वारा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ी में यातायात नियमों की जानकारी सरल एवं मनोरंजक ढंग से दी गई । जिसमें सड़क में शामिल होने वह सड़क पार करने के नियम सड़क पर पैदल एवं वाहन चलाने के नियम दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण एवं उनसे बचाव के उपाय सिग्नल मोटर व्हीकल एक्ट तथा गुड सेमी रिटर्न कानून की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री कमल अग्रवाल सरपंच प्रतिनिधि एवं पंच श्री तुलाराम शर्मा, श्रीमती अंबिका सुधार पंच प्रतिनिधि मदन साहू शिव सिदार एवं बहोरन साहू तथा पूर्व प्राचार्य श्री रणजीत सिंह एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस जागरूकता कार्यक्रम में जिला रोड सेफ्टी सेल यातायात बिलासपुर के सहायक उपनिरीक्षक उमाशंकर पांडे प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी आरक्षक सैयद जावेद अली, शैलेंद्र सिंह एवं निशांत सिंह ने इस दौरान ग्रामीणों को यातायात नियमों के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।