जरहाभाठा में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी सहित दो नाबालिग गिरफ्तार

बिलासपुर. बीती रात जरहाभाठा में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी सहित दो नाबालिग को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।सिविल लाइन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हत्या की नियत से चाकू मारकर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को 1 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। दो नाबालिग के साथ एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा घटना में उपयोग चाकू और मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। मामला कुछ इस तरह का है कि ओम नगर जरहाभाठा में रहने वाला युवक पाहूल अहिरवार अपने दो नाबालिक साथी के साथ अपने परिचित जरहाभाठा के धर्मेंद्र साहनी को स्टेशन चलकर चाय पी कर आने कहते हुए पास के लिटिल फ्लावर स्कूल के पास ले जाकर किसी अन्य युवक प्रिंस मसीह के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करने कहने लगे । घायल धर्मेंद्र ने झूठी रिपोर्ट लिखाने से इनकार कर दिया जिसपर दो नाबालिक और आरोपी पाहूल ने धर्मेंद्र पर चाकू से वार कर घायल कर दिया । मामले की रिपोर्ट घायल धर्मेंद्र के भाई प्रकाश साहनी ने सिविल लाइन थाना में दर्ज कराया है । मामले में त्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने दोनों नाबालिक और आरोपी पाहूल को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी पर धारा 307 के तहत गिरफ्तार कर लिया वही दोनों नाबालिक पर वैधानिक करवाई की है ।