May 17, 2024

मतदाता जागरूकता की अलख जगा रही महिलाएं, निकाली मतदाता जागरूकता रैली

मितानिन दीदियों ने ली मतदाता शपथ, लोगों को किया जागरूक

बिलासपुर. जिले में व्यापाक तौर पर स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चला कर लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है। निर्वाचनों में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूर्ण करने महिलाएं भी मतदाता जागरूकता की अलख जगा रहे है। जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र घुटकू, बंधवापारा, नुनियापारा, सत्तीपारा, सिंगारबाड़ी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बड़ी संख्या में मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल हुई। कार्यक्रम में शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाकर मतदाता जागरूकता धूमधाम से मनाया गया । इसी तरह ग्राम पंचायत बेलतरा में भी स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद पंचायत बिल्हा से बीपीएम नंदकिशोर सचिव, सेमेरताल क्लस्टर से पीआरपी, संकुल पदाधिकारी, समूह की दीदियां, ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने मिलकर मजबूत लोकतंत्र बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने मतदाता जागरूकता शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी: कुलपति
Next post मतदाता जागरूकता की अलख जगा रहे छात्र, निकाली मतदाता जागरूकता रैली
error: Content is protected !!